Bihar Day in Chhattisgarh: प्रदेश में भाजपा शनिवार 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने जा रही है, जिसे लेकर विरोध शुरू हो गई है। इस आयोजन के विरोध के में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने मोर्चा खोल दिया है। क्रांति सेना के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को “बाहरी जनता पार्टी” बताया है। उन्होंने बीजेपी सरकार का पुतला दहन करके उनके खिलाफ नारेबाजी की और इस आयोजन को राजनीति से प्रेरित कार्यक्रम बताया।
छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाने के निर्णय ने राज्य की जनता को आक्रोशित कर दिया है। सवाल उठता है कि जब बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस नहीं मनाया जाता, तो फिर छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाने की क्या जरूरत है?
शासन प्रशासन से मांग की यह मांग
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष रोशन बघेल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस आयोजन को रद्द किया जाए। इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक सौहार्द्र और सांस्कृतिक संतुलन प्रभावित हो सकता है। इसलिए ऐसे आयोजन नहीं होने चाहिए।