scriptGoogle Update :नेशनल साइबर एजेंसी की बड़ी चेतावनी, जल्द करें गूगल ब्राउजर को अपडेट, वरना चोरी हो जाएगी सारी पर्सनल जानकारी | Big warning from National Cyber Agency, update Google browser soon | Patrika News
भिलाई

Google Update :नेशनल साइबर एजेंसी की बड़ी चेतावनी, जल्द करें गूगल ब्राउजर को अपडेट, वरना चोरी हो जाएगी सारी पर्सनल जानकारी

Google Update : दुर्ग जिले के 14 लाख मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले क्रोम ब्राउजर में से 8.35 लाख यूजर ने ब्राउजर अपडेट नहीं किया है। वहीं पर्सनल कंप्यूटर में 79,258 क्रोम को भी अपडेट की जरूरत है।

भिलाईAug 12, 2023 / 01:33 pm

Aakash Dwivedi

Google Update :नेशनल साइबर एजेंसी की बड़ी चेतावनी, जल्द करें गूगल ब्राउजर को अपडेट, वरना चोरी हो जाएगी सारी पर्सनल जानकारी

Google Update :नेशनल साइबर एजेंसी की बड़ी चेतावनी, जल्द करें गूगल ब्राउजर को अपडेट, वरना चोरी हो जाएगी सारी पर्सनल जानकारी

भिलाई . दुर्ग जिले के 14 लाख मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले क्रोम ब्राउजर में से 8.35 लाख यूजर ने ब्राउजर अपडेट नहीं किया है। वहीं पर्सनल कंप्यूटर में 79,258 क्रोम को भी अपडेट की जरूरत है। यदि फोन और पीसी में क्रोम ब्राउजर को अभी अपडेट नहीं किया गया तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।
यह भी पढें : Health Alert : मौसम में बदलाव के कारण पनप रहे बैक्टीरिया और वायरस, बच्चों को संक्रमण का खतरा, ऐसे बढ़ाएं इम्यूनिटी

केंद्र सरकार की नेशनल साइबर एजेंसी ने ब्राउजर को अपडेट करने की चेतावनी जारी की है। कहा है कि इससे यूजर का डेटा हैक हो सकता है, जिससे बैंक खाता जानकारी, पर्सनल फोटो, वीडियो, ऑडियो फाइल के साथ कॉन्टेक्ट और सर्च हिस्ट्री चोरी हो सकती है। केंद्र सरकार ने क्रोम ब्राउजर को तुंरत अपडेट करने की सलाह दी है।
मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं। यहां क्रोम ब्राउजर सलेक्ट करें। ओपन होने के बाद यहां आपको ओपन और अपडेट के ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से अपडेट को क्लीक करने के बाद ब्राउजर अपडेट होना शुरू हो जाएगा। यहां सेटिंग में जाकर आप अपना ब्राउजर ऑटो अपडेट में भी सेट कर सकते हैं। कंप्यूटर में इसके अपडेट के लिए क्रोम वेब स्टोर की वेबसाइट पर जाना होगा।
फिशिंग का खतरा बढ़ा

राज्यवार डेटा भी जारी हुआ है, जिसमें बताया गया है कि कितनी यूजर के फोन व पीसी में क्रोम अपडेट नहीं है। गूगल क्रोम अपडेट को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। एजेंसी को क्राम ब्राउजर वर्जन में कई सारी कमियां मिली हैं, जिसका फायदा हैकर्स और फिनिंग गैंग उठा सकता है।
आपका पर्सनल डाटा चोरी कर ब्लैक मेलिंग की समस्या भी आ सकती है। ऐसे कुछ हाल ही में सामने आए हैं।

यूजर्स के लिए चिंताजनक बात यह है कि अटैकर यूजर को किसी भी मालिशस वेबसाइट पर ले जाते हैं। यहां जाकर संवेदनशील डाटा चोरी हो सकता है।
डॉ. तृप्ति शर्मा, एचओडी, सीएस विभाग, रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज

Hindi News / Bhilai / Google Update :नेशनल साइबर एजेंसी की बड़ी चेतावनी, जल्द करें गूगल ब्राउजर को अपडेट, वरना चोरी हो जाएगी सारी पर्सनल जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो