Ayushman Card Update: 2018 से पहले का बना पुराना कार्ड नहीं चलेगा
पहले का बना स्मार्ट कार्ड अब नहीं चलेगा। नया आयुष्मान कार्ड बनवाना ही पड़ेगा। 2018 के बाद का बना आयुष्मान कार्ड पर इलाज होगा। उन्हें दुबारा बनवाने की आवश्यकता नहीं है। विशेष प्रकार के इलाज के लिए मुख्यमंत्री के पास आवेदन देने से स्वीकृति के अनुसार इलाज हो सकता है। इसमें 25 लाख तक का इलाज नि:शुल्क कराया जा सकता है। यह भी पढ़ें
Chhattisgarh के इन अस्पतालों में भारी गड़बड़ी, फ्री इलाज के नाम चल रहा करोड़ों का धंधा!
Ayushman Card New Rules: 3 हजार प्रकार की बीमारियों का होगा इलाज
आयुष्मान कार्ड से 3 हजार प्रकार के बीमारियों का इलाज अब हो सकता है। पहले के शिकायतों को आधार मानकर अब अन्य अस्पतालों में दांत का इलाज, डिलिवरी, आंख व 163 सामान्य बीमारियों का इलाज नहीं हो सकता है।सेक्टर-9 में आयुष्मान से इलाज
भिलाई के नागरिकों लिए अच्छी खबर है। शासन के विशेष पहल पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर 9 में डिलिवरी, दांत, आंख का इलाज अब आयुष्मान कार्ड से हो सकती है। आयुष्मान कार्ड हितग्राही के मोबाइल में दर्ज है, तो फोटो देखकर भी आयुष्मान कार्ड से इलाज हो सकेगा।1.75 लाख आयुष्मान कार्ड बनाना है शेष
निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि प्रत्येक परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक है। यह शासन की अति महत्वकांक्षी योजना है। करीब 1.75 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है। इसके लिए कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। मितानीन घर-घर जाकर पुराने आयुष्मान कार्ड को वितरित करेगी। नया आयुष्मान बनाने के लिए प्रथम पाली में घर-घर जाकर कार्ड बनाया जाएगा व द्वितीय पाली में सभी आंगनबाड़ी केंद्रो व नजदीकी लोक सेवा केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।