भिलाई

Diwali Bonus: बोनस को लेकर बड़ी खबर, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन का ऐलान…

Diwali Bonus: यूनियनों की बैठक में तय किया गया कि 5 अक्टूबर को पूरे सेल में एरियर, बोनस व वेज रिवीजन जल्द पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

भिलाईOct 03, 2024 / 01:05 pm

Love Sonkar

Diwali Bonus: नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की सभी 5 यूनियनों की बैठक नई दिल्ली स्थित इंटक के हेड क्वार्टर में हुई। इसमें सभी इकाइयों के यूनियन नेता जूम ऐप के माध्यम से जुड़े। बैठक में तय किया गया कि 5 अक्टूबर को पूरे सेल में एरियर, बोनस व वेज रिवीजन जल्द पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 14 व 15 अक्टूबर को सेल की सभी इकाइयों व खदानों में दो दिवसीय धरना दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Diwali Bonus: कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका, बोनस पर हुई बैठक में छिड़ी बहस! बना सस्पेंस

इंटक के महासचिव वंशबहादुर सिंह ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नवंबर में पूरे सेल में हड़ताल किया जाएगा। हड़ताल के तारीख का निर्णय 15 अक्टूबर के बाद एनजेसीएस नेता बैठक कर तय करेंगे। कर्मियों में बोनस पर फैसला नहीं होने की वजह से खासी नाराजगी है। वहीं यूनियन नेता इस मामले में अहम लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कर्मियों का इसमें साथ जरूरी है।

एनजेसीएस की बैठक बेनतीजा रही

बोनस को लेकर सेल प्रबंधन के साथ 1 अक्टूबर बैठक हुई। प्रबंधन ने 26500 रुपए बोनस देने का प्रस्ताव रखा था। जिसे एनजेसीएस नेताओं ने ठुकरा दिया। इधर बीएसपी के 12 हजार कर्मियों समेत सेल के करीब 47 हजार कर्मियों को बोनस का इंतजार है।

अग्रिम भुगतान की तैयारी में प्रबंधन

सेल प्रबंधन कर्मियों को एक्सग्रेसिया (बोनस) के तौर पर अग्रिम भुगतान करने महौल बनाने तैयारी में जुट गया है। इससे कर्मियों को त्योहार से पहले बोनस भी मिल जाएगा। वहीं यूनियन नेताओं ने बोनस की मांग को लेकर जो मुहीम छेड़ा है, वह भी कमजोर पड़ जाएगा।

कर्मचारी सोशल मीडिया में जता रहे नाराजगी

सोशल मीडिया में युवा कर्मचारी एनजेसीएस के सभी नेताओं के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वे नेताओं और प्रबंधन की मिलीभगत होने की बात कह रहे हैं। अभी तक तय नहीं है कि बोनस की मांग को लेकर होने वाले प्रदर्शन, हड़ताल में वे शामिल होंगे या नहीं।

एनजेसीएस की बैठक जिसमें बोनस की रकम को लेकर फैसला

2024 — — — 1 अक्टूबर 2024

2023 — 23,000 रुपए — 17 अक्टूबर 2023

2022 — 28,000 रुपए — 18 अक्टूबर 2022
2021 — 21,000 रुपए, — 5 अक्टूबर 2021

2020 — 16,500 रुपए, — 16 अक्टूबर 2020

2019 — 5,500 रुपए, — 3 अक्टूबर 2019

2018 — 13,000 रुपए, — 3 अक्टूबर 2018
2017 — 11,000 रुपए, — 26 सितंबर 2017

Hindi News / Bhilai / Diwali Bonus: बोनस को लेकर बड़ी खबर, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन का ऐलान…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.