भिलाई

Bhilai News: बीएसपी में बड़ा हादसा, ठेका श्रमिक का दोनों पैर जला

Bhilai News: कर्मचारी को गंभीर हालत में मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। झुलसे ठेका श्रमिक को तुरंत सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में दाखिल किया गया है।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025

Bhilai News: भिलाई स्टील प्लांट में सोमवार को ब्लास्ट फर्नेस 6 के स्लैग नाले में कार्य करते समय कैलरीस इंडिया रिफेकटरीस लिमिटेड कर्मचारी कास्ट हाउस नाले में मेटल से ठेका कर्मचारी धनेदर कुमार 48 साल का दोनों पैर झुलस गया।

कर्मचारी को गंभीर हालत में मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। झुलसे ठेका श्रमिक को तुरंत सेक्टर 9 अस्पताल के बर्न यूनिट में दाखिल किया गया है।

बीएमएस यूनियन का कहना है कि प्रबंधन व ठेकेदारों के लापरवाही के कारण संयंत्र में लगातार दुर्घटना हो रही है। यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा कि प्रबंधन जिमेदार पर कार्रवाई नहीं करता है, तो यूनियन प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

Published on:
15 Apr 2025 11:16 am
Also Read
View All

अगली खबर