शनिवार को भिलाई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में हुईप्रेस कांफ्रेंस में डॉ सुष्मिता ने बताया कि भिलाईदेशनहीं बल्कि दुनिया के लिएमिसाल है। भिलाईस्टील प्लांट की वजह से बसे इस शहर ने देशके विकास में तो अपना योगदान दिया ही है साथही यहां के लोगों ने कम्यूनिटी फिलिंग से उपर उठकर शहर को मिनी इंडिया बना दिया। कांफ्रेस में मौजूद डीजीएम विजय मेराल ने कहा कि यह एंथम ना सिर्फभिलाईके लिएगर्वकी बात होगी बल्कि हर उस लोगों के दिल तक पहुंचेगी जो किसी न किसी तरह भिलाईसे जुड़ा हुआ है।
इसी महीने शुरू होगी शूटिंग
डॉ सुष्मिता ने बताया कि इस एंथम की शूटिंग भिलाई में ही होगी। जिसमें भिलाईके चर्चित चेहरे तो नजर आएंगे साथही यहां के स्कूली बच्चे, आम नागरिक, कलाकार, बुजुर्ग सभी इसमें अपना सहयोग देंगे।करीब 5 मिनट की इस एंथम की रचना उन्होंने स्वयं की है, पर उसे सुरों में ढालने पद्मविभूषण डॉ तीजन बाई, प्रभंजय चतुर्वेदी, पामेला जैन और अमित साना के साथ ही बीएसपी के सीईओ एम रवि भी अपनी आवाज देंगे।इसके साथही बीएसपी सहित प्राइवेट स्कूलों के बच्चे, खिलाड़ी, सियानसदन के सदस्य भी इसमें नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इसकी रिकार्डिग और शूटिंग अप्रैल में होगी पर वेब लांचिंग मई में की जाएगी।
स्कूल के दोस्तों का साथ
अपने प्यारे भिलाई के लिए एंथम तैयार करने वाली डॉ सुष्मिता को उनके स्कूल के साथियों का भी पूरा साथ मिल रहा है। सीनियर सेंकडरी स्कूल सेक्टर 10 में 198 7 बैच के इस ग्रुप में पीवीके मोहन, संजीव लाहिरी, सुदेशना बागची, पारोमिता, एहसास, चोइती, एवं मिनल उनका साथ दे रही है। यह टीम अब इसके प्रमोशन के लिएकाम करेगी। उन्होंने बताया कि इस एंथम को तैयार करने में जो खर्चहोगा वे सभी मिलकर वहन करेंगे। पर भिलाई के लोगों को जोडऩे वे मात्र 1 रुपए का सहयोग लेंगे। जल्द ही कुछ बॉक्स शहर में लगाए जाएंगे ताकि लोग इसमें जुडऩे एक रुपए का सहयोग कर सकें।