इसी तरह का दूसरा मामला सप्ताह भर पहले कुम्हारी में घटित हो चुका है। मनोचिकित्सक इसे हायर डिप्रेशन की अवस्था मान रहे है, जिसमें ओवर थिंकिंग के कारण दुष्परिणाम को सोचकर इस तरह का आत्मधाती कदम उठा रहे है।
जामुल थाना पुलिस ने बताया कि घासीदास नगर बॉबे आवास निवासी हीरालाल साहू (40वर्ष) ठेकेदार है। वह मकान बनाने का ठेका लेकर कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसकी एक बेटा और बेटी है, लेकिन पति और पत्नी के बीच करीब 5 साल से अनबन थी। आए दिन दोनों के बीच लड़ाई होती रहती थी। यहां तक एक दूसरे को छोड़ने की स्थिति बन गई थी। पत्नी उससे बार-बार तलाक मांग रही थी, लेकिन हीरालाल उसे तलाक नहीं दे रहा था। सोमवार को उसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। करीब दोपहर 12.30 बजे पत्नी तैश में आकर पति हीरालाल के खिलाफ शिकायत करने थाना आ रही थी।
बेटा ने मां से कहा पापा ने फांसी लगा ली
पुलिस ने बताया कि हीरलाल की पत्नी थाना पहुंच ही नहीं पाई थी कि हीरालाल के
खुदकुशी की सूचना मिली। हीरालाल का बेटा दौड़ते हुए अपनी मां के पास पहुंचा। उसने मां को बताया कि पापा ने फांसी लगा ली। जब पत्नी घर पहुंची तो देखा कि हीरालाल कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।