भिलाई

BSP सेक्टर 9 अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

भिलाई इस्पात संयत्र प्रबंधन द्वारा संचालित पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 (Jawaharlal Nehru Hospital & Research Center sector 9 Bhilai) को मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने एक बार फिर पहल की जा रही है।

भिलाईJun 13, 2020 / 01:19 pm

Dakshi Sahu

BSP सेक्टर 9 अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

भिलाई. भिलाई इस्पात संयत्र प्रबंधन (Bhilai steel plant) द्वारा संचालित पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 को मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने एक बार फिर पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं 10 जून को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए भिलाई स्थित सेक्टर-9 अस्पताल को फिर पहले जैसा चिकित्सा का श्रेष्ठ संस्थान बनाने के निर्देश कलेक्टर दुर्ग को दिए ।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 11 जून को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचे थे। उन्होंने बीएसपी के निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संजीव इस्सर से चर्चा की। डॉ. इस्सर ने वर्तमान स्थिति, मानव संसाधन एवं अस्पताल में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जानकारी दी। महानगरों के अस्पतालों की तुलना में प्रशिक्षित स्टाफ एवं अधोसंरचना से भी अवगत कराया। सेक्टर 9 हॉस्पिटल इस संबंध में प्लान बनाकर देगा। इस दौरान अधिशासी निदेशक कार्मिक व प्रशासन एसके दुबे और जिला चिकित्साव एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।
सहमति मिलने पर होगा एमओयू
कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल देश का प्रतिष्ठित संस्थान है। इसकी स्थिति निरंतर बेहतर हो और यह देश के सबसे शीर्ष मेडिकल संस्थानों में से एक हो, इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करना है ताकि दुर्ग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहतरीन हो। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग सेक्टर 9 हॉस्पिटल को किया जाएगा। चाहे मैनपॉवर के संबंध में हो, विशेषज्ञ चिकित्सकों के संबंध में हो, अथवा किसी तरह से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने अन्य तरीके के प्रयोग हो, इस दिशा में अस्पताल प्रबंधन जो प्रस्ताव रखेगा। उस पर विचार कर राज्य शासन के मार्गदर्शन से इस पर प्रभावी अमल किया जाएगा। प्रस्ताव आने के बाद सहमति मिलने पर एमओयू हो सकेगा।
मिल पाएगा बेहतर इलाज
सेक्टर 9 अस्पताल में जिले के नागरिकों को भी बिना बाहर का रूख किए स्तरीय इलाज मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि सेक्टर 9 हॉस्पिटल में प्रभावी अधोसंरचना पहले ही मौजूद है इसलिए यहां पर कुछ अतिरिक्त कदम उठाकर हम बेहतरीन स्वास्थ्य अधोसंरचना बना सकते हैं। इसका लाभ सेल एंप्लाई को भी मिलेगा और दुर्ग के नागरिकों को भी इसका पूरा लाभ मिल पाएगा। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल में 800 बेड की सुविधा है। अस्पताल की बड़ी क्षमता को देखते हुए इसे अद्यतन करने अतिरिक्त योजना के क्रियान्वयन होने पर जिले की बड़ी आबादी को पहले से ज्यादा लाभ मिल सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे हिंदुस्तान के लोग इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में जाते थे, वहां आधुनिक उपकरण सहित बड़ा सेटअप भी है। इस अस्पताल को फिर से एक प्रतिष्ठित अस्पताल के रूप में स्थापित करने के प्रयास किए जाने चाहिए। विशेषज्ञ डॉक्टरों को नियुक्त करने के लिए सेल के साथ एग्रीमेंट जाए और जरूरी होने पर राज्य सरकार की ओर से सहायता दी जाए।
विधायक ने जताया सीएम का आभार
बहुत जल्द पब्लिक सेक्टर यूनिट के सबसे बड़े अस्पताल सेक्टर-9 की तस्वीर बदलने वाली है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने 2 जून को भूपेश सरकार से सेक्टर-9 अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की थी। देवेंद्र ने तब तर्क देते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध और भिलाई के सबसे बड़े हॉस्पिटल सेक्टर-9 हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा देना चाहिए। बीएसपी द्वारा सन 1955 से संचालित है। यहां भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों के अलावा प्रदेश व देशभर के लोग उपचार कराने के लिए आते हैं। मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने से काफी सुविधाएं बढ़ेगी। देवेंद्र की इस पहल के बाद कल कलेक्टर कॉन्फ्रेंस मीटिंग में सीएम भूपेश ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को निर्देश दिए कि सेक्टर-9 अस्पताल को पहले की तरह अपग्रेड किया जाए। इसके लिए रोडमैप बनाए। जो भी जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी, उसके लिए सेल प्रबंधन से बात करें और सरकार भी मदद करेगी।
कई बार प्रपोजल बनाए
सेक्टर-9 को मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रपोजल लगभग 46 साल से चला आ रहा है। 1974 में भिलाई इस्पात संयंत्र के 4 मिलियन टन उत्पादन क्षमता विस्तार के साथ ही नागरिक सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर भी योजना बनाई गई। इसके तहत संयत्र आधिपत्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर जोर दिया गया और सेक्टर-9 हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज बनाने की पहली बार पहल शुरू हुई। इसके लिए राउरकेला जनरल हॉस्पिटल के निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई थी। लेकिन मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ पाया।
1992-93 में हुई थी पहल
1992-93 में रामजीवन चौबे बीएसपी के निदेशक स्वास्थ्य एवं सेवाएं बने। मेडिकल कॉलेज के लिए और अतिरिक्त भूमि की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर आसपास की जमीन को हॉस्पिटल परिसर में और मिलाया गया। सभी पैथी एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, यूनानी आदि के लिए रिसर्च सेंटर बनाने की बात कही गई थी। प्रपोजल केंद्र को भेजा भी गया। ग्लोबलाइजेशन का दौर आ गया और इस बात पर जोर दिया जाने लगा कि सेल का काम स्टील बनाना है हॉस्पिटल चलाना नहीं, और यह प्रस्ताव भी धरा रह गया।
1999-2000 में विश्व इस्पात बाजार में मंदी आई। सेल ने अपने विभिन्न इस्पात संयत्रों के कंपनी आवासों को लीज पर बेचना शुरू किया तब छत्तीसगढ़ सरकार को प्रपोजल दिया था कि सेक्टर-9 हॉस्पिटल को राज्य सरकार चलाए। इस संबंध में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी और बीएसपी के प्रबंध निदेशक रहे बिनोद सिंह और डायरेक्टर डॉ. एसएम इकबाल के बीच प्रारंभिक दौर की बातचीत भी शुरू हो गई थी। मगर बात इसलिए अटक गई कि छग सरकार अपने नियंत्रण में नहीं, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए संचालन में ज्यादा रुचि ली।
2009 में केंद्र के मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने एक प्रपोजल लाया कि 300 से ज्यादा बिस्तर के सभी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। सेल ने भिलाई और बोकारो के हॉस्पिटल का चयन भी किया। भिलाई पीछे रहा, लेकिन बोकारो में बात काफी आगे बढ़ चुकी थी। वहां की तैयारियों का अध्ययन करने सेक्टर-9 हॉस्पिटल के तत्कालीन निदेशक अशोक घोरपड़े की अगुवाई में एक टीम बोकारो गई थी। टीम ने अपना सुझाव भी दिया। इसी बीच कांग्रेस सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया। बात फिर ठंडे बस्ते में चली गई।

Hindi News / Bhilai / BSP सेक्टर 9 अस्पताल बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.