भिलाई

Bhilai Road Accident: सुबह घर से जिम जाने निकली युवती को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

Bhilai Road Accident: छत्तीसगढ़ के भिलाई में 3 अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। शनिवार सुबह जिम जाते समय RTO उप निरीक्षक की भतीजी को ट्रक ने कुचल दिया।

भिलाईJan 19, 2025 / 11:52 am

Khyati Parihar

Bhilai Road Accident: थाना पुरानी भिलाई अंतर्गत 23 वर्षीय युवती ट्रक की चपेट में आ गई। वह सर्विसलेन से पैदल जिम जा रही थी। उसी समय पीछे से ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सर्विसलेन में उतार दिया जिससे युवती चपेट में आ गई। ट्रक उसे कुचल चर निकल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि शनिवार को सुबह 6.30 बजे की घटना है। बाजार चौक निवासी सौम्या तिवारी पिता कमेलश तिवारी (27 वर्ष) रोज की तरह सुबह जिम के लिए घर से निकली। करीब 6.30 बजे वह मिडिल कट पार कर जवाहर विद्यालय के पास सर्विसलेन से जा रही थी। जलाराम होटल के पास पहुंची थी कि एक तेज रफ्तार ट्रक भिलाई से रायपुर की तरफ जा रहा था। सौया उसे अनियंत्रित देखकर किनारे खड़ी हो गई।
जीई रोड से ट्रक अनियंत्रित होकर सर्विसलेन में घुस गया। पीछे से सौम्या को कुचलते हुए निकल गया। जब तक राहगिरों की भीड़ इकट्ठा होती तब तक दुर्घटना के बाद ट्रक चालक सर्विसलेन से फोरलेन में आया और ट्रक समेत फरार हो गया है। लोग शोर मचाते रहे, लेकिन चालक ने गाड़ी को नहीं रोकी।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: भीषण हादसा! आपस में टकराई दो गाड़ियां, मौके पर ही महिला की मौत, 3 घायल

एक दिन पहले लगी थी निजी कंपनी में नौकरी

आरटीओ में पदस्थ एसआई प्रभा तिवारी ने बताया कि सौम्या ने एक दिन पहले ही ट्रैफिक अवेयरनेस से जुड़े काम करने वाली निजी कंपनी ज्वाइन की थी। वह इस कंपनी से जुड़कर लोगों को सड़क सुरक्षा माह में जागरूक करती, लेकिन एक लापरवाह वाहन चालक की गलती ने सौम्या की जिंदगी छीन ली।

Bhilai Road Accident: रोज मां के साथ जाती थी जिम

टीआई ने बताया कि सौम्या आरटीओ उपनिरीक्षक प्रभा तिवारी की भतीजी थी। वह अक्सर अपनी मां के साथ जिम एक्सरसाइज करने जाती थी। घटना के दिन उसकी मां किसी कारणवश नहीं गई और उसे जिम जाने से मना किया था, लेकिन वह घर से अकेली निकल गई थी।

ट्रक चालक की तलाश की जा रही

सूचना मिलने के बाद सौम्या के परिजन रोते बिलखते सुपेला अस्पताल पहुंचे। बेटी की हालत देखकर मां बदहवास हो गई। पूरे परिवार में मातम फैला है। परिजनो का कहना है कि घटना को 7 घंटे से अधिक समय बीत गया है, लेकिन पुलिस उस वाहन का पता नहीं लगा पाई है।
मामले में आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। एक टीम को कुहारी टोल प्लाजा भी भेजा गया है। जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लेंगे। महेश ध्रुव टीआई भिलाई तीन

Hindi News / Bhilai / Bhilai Road Accident: सुबह घर से जिम जाने निकली युवती को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.