स्वास्थ विभाग की टीम पहुँची गाँव बीएल वर्मा बीईटीओ व ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक विष्णुराम देवांगन व होमलाल देवांगन आदि की टीम द्वारा पारा मोहल्ले में भ्रमण कर लोगों से चर्चा की। भ्रमण के दौरान क्षेत्र में एक भी मरीज नहीं मिला। पिछले दो तीन दिनों से तीन परिवारों में कुछ को केवल उल्टियां हुई थी। कुछ सदस्य उल्टी और दस्त से पीड़ित थे।
यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, खुला रहेगा मैत्रीबाग, ले सकेंगे नौका विहार का आनंद… मितानिन ने ओआरएस पैकेट दिए। एक परिवार के सभी सदस्यों ने बिना किसी को सूचित किए स्वयं से उतई के निजी अस्पताल जाकर इलाज करवाया। क्षेत्र में एक निजी बोर है, जहां पर गंदगी पसरी हुई थी, उसे तत्काल साफ करवाने सलाह दी गई। वहीं घरों में ओआरएस पावडर वितरित किए गए। पानी टंकी के पानी की जांच के लिए ग्राम पंचायत व आरईएस को सूचित किया गया। क्षेत्र में निगरानी के लिए स्थानीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र की टीम एवं मितानिन को निर्देशित किया गया।