bell-icon-header
भिलाई

Bhilai News: डायरिया के मरीज मिलने की खबर से हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव तो… माजरा देख रह गई दंग…

Bhilai News: ग्राम सेलूद के भाटापारा में उल्टी दस्त की शिकायत पर बीते दिन स्वास्थ्य विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली।बीएमओ पाटन आशीष शर्मा ने तत्काल रैपिड रिस्पॉन्स टीम को सूचित कर क्षेत्र में तत्काल भ्रमण करने निर्देशित किया।

भिलाईAug 19, 2024 / 02:26 pm

चंदू निर्मलकर

Bhilai News: प्रदेश में इन दिनों डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई हैं। इस बीच ग्राम सेलूद के भाटापारा में उल्टी दस्त की शिकायत पर बीते दिन स्वास्थ्य विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली। सूचना मिलते ही बीएमओ पाटन आशीष शर्मा ने तत्काल रैपिड रिस्पॉन्स टीम को सूचित कर क्षेत्र में तत्काल भ्रमण करने निर्देशित किया।
स्वास्थ विभाग की टीम पहुँची गाँव

बीएल वर्मा बीईटीओ व ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक विष्णुराम देवांगन व होमलाल देवांगन आदि की टीम द्वारा पारा मोहल्ले में भ्रमण कर लोगों से चर्चा की। भ्रमण के दौरान क्षेत्र में एक भी मरीज नहीं मिला। पिछले दो तीन दिनों से तीन परिवारों में कुछ को केवल उल्टियां हुई थी। कुछ सदस्य उल्टी और दस्त से पीड़ित थे।
यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, खुला रहेगा मैत्रीबाग, ले सकेंगे नौका विहार का आनंद…

मितानिन ने ओआरएस पैकेट दिए। एक परिवार के सभी सदस्यों ने बिना किसी को सूचित किए स्वयं से उतई के निजी अस्पताल जाकर इलाज करवाया। क्षेत्र में एक निजी बोर है, जहां पर गंदगी पसरी हुई थी, उसे तत्काल साफ करवाने सलाह दी गई। वहीं घरों में ओआरएस पावडर वितरित किए गए। पानी टंकी के पानी की जांच के लिए ग्राम पंचायत व आरईएस को सूचित किया गया। क्षेत्र में निगरानी के लिए स्थानीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्र की टीम एवं मितानिन को निर्देशित किया गया।

Hindi News / Bhilai / Bhilai News: डायरिया के मरीज मिलने की खबर से हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव तो… माजरा देख रह गई दंग…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.