यह भी पढ़ें: #Corporation: सर्विस रोड के किनारे फुटकर व्यापारियों पर चली निगम की जेसीबी ऐसे ही कब्जा कर दुकान शंकरा अस्पताल के सामने सड़क पर भी संचालित हो रहा है। निगम की टीम सड़क के किनारे ठेला, टीन का शेड, बांस बल्ली, तिरपाल, लगाकर अस्थायी दुकान संचालन करने वाले के खिलाफ नेहरू नगर क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है। नेहरू नगर चौक से सूर्या मॉल तक दुकान हटाने की कार्रवाई की गई।
स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि कुछ रसूखदार जो सामने नहीं आते हैं पर्दे के पीछे व्यापार करवाते हैं। पहले छोटा सा घेरा करके व्यापार करेंगे फिर धीरे-धीरे बढ़ते बढ़ते जाएंगे सड़क के किनारे की पूरी जमीन पर अपना कब्जा बना लेंगे। अच्छा खासा व्यापार चलता है। ट्रैफिक जाम हो जाता है। जिसे देखकर जोन 01 नेहरू नगर की टीम द्वारा मौके पर पहुचकर जे.सी.बी. के माध्यम से सभी दुकानों को एक लाइन से हटाया और जगह को खाली करवाया।
निगम की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, फिर भी आदत से मजबूर व्यवसाय शुरू कर देते हैं। नेहरू नगर चैंक से सूर्या मॉल चैंक तक दुकान हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान जोन आयुक्त येशा लहरे, सहायक राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी, निरंजन असाटी, यात् रामचंद्राकार, शशांक सिंह स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।