scriptBhilai Murder Case: साहब! मैंने अपने पति को जान से मार दिया… हथौड़ा से वार कर पत्नी ने की हत्या, रात भर लाश के पास बैठी रही | Bhilai Murder Case: Wife kills husband by hitting him with hammer | Patrika News
भिलाई

Bhilai Murder Case: साहब! मैंने अपने पति को जान से मार दिया… हथौड़ा से वार कर पत्नी ने की हत्या, रात भर लाश के पास बैठी रही

Murder Case: दुर्ग में पत्नी ने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, पति आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता था।

भिलाईDec 02, 2024 / 11:51 am

Khyati Parihar

Bhilai Murder Case
Bhilai Murder Case: भिलाई में रविवार को सुबह-सुबह एक महिला एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि साहब हमने अपनी पति को जान से मार दिया है। पुलिस को एकाएक यकीन नहीं हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां की स्थिति देखकर हैरान रह गई। महिला ने शराब के नशे में सोए अपने पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। फिर अपने ससुर के साथ थाना आकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है। बता दें कि महिला रातभर लाश के पास ही बैठी रही।

पहले तो पुलिस को यकीन नहीं हुआ

नेमा ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह 7 बजे तक वह जमीन पर सोया था। उसी दौरान नेमा ने उसकी हत्या करने की सोची और खौफनाक कदम उठाते हुए घर में रखे हथौड़ा से गजेन्द्र के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। गजेन्द्र उठ नहीं सका और वहीं पर ढेर हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद नेमा सुबह-सुबह अपने ससुर के साथ थाना आई और कहने लगी कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है। पुलिस को विश्वास नहीं हुआ। हड़बड़ाई पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो वह कमरे में खून से लथपथ शव पड़ा था। हथौड़ा भी वहीं से बरामद हुआ। नेमा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रकरण में कार्रवाई की।

सोए हालत में पति पर हथौड़ा से प्रहार किया

पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में अक्सर पति महिला से लड़ाई झगड़ा करता था। घटना के दिन भी विवाद कर उसकी चूड़ी तोड़ दिया। इसके बाद पत्नी ने खौफनाक कदम उठाया और जमीन पर सोए पति पर हथौड़ा से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टम़र्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम भी ने मौका मुआयना किया।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: कोरबा के जंगल में मिली दंपती की सड़ी-गली लाश, 15 दिन से थे लापता, फैली सनसनी

शराब पीकर मारता-पीटता था पति

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 7 बजे जलाराम चौक नेवई भाठा की घटना है। ट्रक चालक गजेन्द्र कुमार साहू पिता रोहित साहू (27 वर्ष) तीन भाई थे। 6 साल पहले उसकी शादी राजनांदगांव छुरिया निवासी नेमा साहू (25 वर्ष) से हुई थी। गजेन्द्र शराब पीने का आदी था। आए दिन उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता था। घर वालों को भी नहीं छोड़ता था।
नेमा उसकी प्रताड़ना को सहती रही। उससे एक बेटी और बेटा है। शादी को 6 साल बीत गए, लेकिन गजेन्द्र के आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। शनिवार की रात वह शराब के नशे में घर पहुंचा। उसके साथ गाली गलौज करने लगा। वह रोज की तरह उसकी हरकतों को अनसुनी करती रही, लेकिन घटना के दिन गजेन्द्र कुमार ने नेमा से लड़ाई कर मारपीट की। उसकी चूड़ी तोड़ दी। वह किसी तरह अपने बच्चों के साथ रात गुजारी। इसके बाद जब सब बच्चे सो गए, तब वह खौफनाम कदम उठाया।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Murder Case: साहब! मैंने अपने पति को जान से मार दिया… हथौड़ा से वार कर पत्नी ने की हत्या, रात भर लाश के पास बैठी रही

ट्रेंडिंग वीडियो