कोतवाली पुलिस ने बताया कि राजनांदगांव के ग्राम खजरी निवासी देवकी ठाकुर रायपुर गई थी। लेकिन उसका काम नहीं हुआ। वहां से दुर्ग के लिए (CG Fraud News) बस बैठी। उसी दौरान एक महिला ठग ने उसका पीछा किया और उसके साथ में वह भी दुर्ग बस स्टैंड में उतर गई। देवकी को उसने झांसा दिया कि बुजुर्गों के लिए सरकार ने पेंशन योजन शुरू किया है।
उपचार के लिए सरकारी योजना में नि:शुल्क हो रहा है। वह उसे जिला अस्पताल उसे लेकर गई। जांच के नाम पर उसके हाथ से चांदी का कंगन, पायल, सोने की अंगूठी उतरवा लिया। इसके बाद उसे बैठा कर बोली पेंशन योजना का फार्म लेकर आती हूं। इसके बाद दोबारा (CG Fraud News) लौट कर नहीं आई। बुर्जुग महिला ने काफी देर तक इंतजार किया। जब वह नहीं लौटी, तब उसे समझ आया कि ठगी की शिकार हो गई। शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंची।