यह भी पढ़ें: CG Crime: फ़िल्मी स्टाइल में की थी गांजा तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार… छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने सूखा नशा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच और थाना की टीम ने मिलकर कार्रवाई शुरू की।
उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा ट्रक के जरिए चिट्टा लाए जाने की सूचना मिली थी। पता चला कि आरोपी एजेंटों के माध्यम से चिन्हित स्थानों से वितरीत करते हैं। टीआई कपिल पांडेय और क्राइम निरीक्षक तापेश नेताम के नेतृत्व में टीम गठित की। चिट्टा सप्लायरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। खुर्सीपार निवासी आरोपी रोशन कुमार साव और दीपक गुप्ता को गिरप्तार किया गया।
Bhilai Crime News : नशेडियों ने बनाया अपना अड्डा
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चिट्टा सप्लाई करना स्वीकार किया। यह भी बताया कि ट्रक पर कोई व्यक्ति उन्हें चिट्टा देकर जाता है। चिट्टा के लिए 500 रुपए कमीशन पर एजेंट रखे जाते हैं। इन्होंने हाउसिंग बोर्ड, स्पर्श और बीएम अस्पताल के पास, रामनगर गायंत्री मंदिर के पास, हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी, भगवा चौक कुरुद, बीएसपी स्कूल कैंप-1, आंटी दुकान के पास जवाहर नगर, खुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड, छावनी मंगलबाजार, सेक्टर- महाराणा चौक, सिविक सेंटर, सेक्टर-5 गणेश मंदिर चौक, बीएसएनएल चौक और शंकर नगर क्षेत्र में अड्डा बना रखा है। उन्हीं स्थानों पर एडिक्ट लोगों को सप्लाई करते है।
Bhilai Crime News: इससे संबंधित और भी खबरें
कुख्यात अपराधी दीपक नेपाली को चार दिन की पुलिस रिमांड दुर्ग सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कुख्यात अपराधी दीपक नेपाली को छावनी पुलिस ने चार दिन की रिमांड लिया है। पुलिस के मुताबिक उसे मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर दो सगी बहनों ने अपनी ही नानी को उतारा मौत के घाट जिले के उतई थाना क्षेत्र में पैसों को लेकर नातिन ने अपनी नानी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर