भिलाई

दुर्ग में दंतेवाड़ा के युवक से लूट! ई-रिक्शा चालकों ने होटल दिखाया, नहीं पसंद आया तो सुनसान जगह ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

Crime News: दुर्ग में एक निगरानी बदमाश ने एक बाहर से आए युवक को ई-रिक्शा पर बैठाया। फिर सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ लूटपाट की।

भिलाईJan 25, 2025 / 11:38 am

Khyati Parihar

Bhilai Crime News: ई- रिक्शा पर बैठाकर भिलाई के कुछ होटलों में घुमाया। जब कस्टमर को पसंद नहीं आया तो उसे कृषि उपज मंडी ले गए। जहां मारपीट कर उसके गले से सोने की चेन झपट ले गए। मामले में पुलिस ने आरोपी रेशम सरदार उर्फ जगतार, हिरामन गोड़ उर्फ बाटू देवार और चोरी का सोना खरीदने वाला बलजीत सिंह उर्फ बब्बू को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 21 जनवरी को दंतेवाड़ा बचेली निवासी संतोषकुमार पिता एमकेवी कैमल (54 वर्ष) ने मारपीट व लूट की शिकायत की थी। वह दुर्ग के सूर्या होटल में ठहरा था। दूसरे दिन सुबह 11 बजे उसने चेकाउट कर दिया। दूसरे होटल में जाने के लिए रोड पर आया और ई-रिक्शा में सवार दो युवकों ने उसे कहा कि कहां जाना है। इस पर संतोष ने कहा कि उसे दूसरा होटल में जाना है।
तब आरोपी रेशम सरदार और हिरामन गोड़ ने उसे ई-रिक्शा में बैठा लिया। कई होटल दिखाए, लेकिन उसे पसंद नहीं आया। तब संतोष कुमार ने उनसे कहा कि उसे सूर्या होटल में ही ड्राप कर दें। इस पर दोनों बदमाशों की नीयत डोल गई। उसे कृषि उपज मंडी के अंदर सूनसान इलाके में ले गए।
यह भी पढ़ें

Theft in shop: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दुकान में चोरों का धावा, कैश व कंप्यूटर समेत ले उड़े सीसीटीवी का डीव्हीआर

शंका पर संतोष ई-रिक्शा से कूदकर भागा

टीआई शिव चंद्रा ने बताया कि संतोष को समझ आया कि रिक्शा चालक उसे सूनसान इलाके में ले जा रहा है। तब वह रिक्शा से कूद गया। आरोपी रेशन और हिरामन रिक्शा को लौटाकर उसके पास आए। बोलने लगे कि गाड़ी उसके ऊपर चढ़ा देगा। संतोष भयभीत हो गया। इसी बीच दोनों बदमाश उसके गले से 4 तोले सोने की चेन झपटकर भाग गए। उसका बैग भी छिन लिया जिसमें कपड़े रखा था।

बातचीत में आरोपियों ने बता दिया था अपना नाम

टीआई ने बताया कि संतोष शिकायत में रेशम सरदार और बाठू देवार का नाम ले रहा था। इसी अधार पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपी बांबे आवास निवासी रेशम सरदार, बाठू देवार को संदेह में पकड़ा। पूछताछ में दोनों बदमाश ने लूट करना स्वीकार किया। सोने की चेन को बलजीत सिंह के पास बेच दिया था। उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Hindi News / Bhilai / दुर्ग में दंतेवाड़ा के युवक से लूट! ई-रिक्शा चालकों ने होटल दिखाया, नहीं पसंद आया तो सुनसान जगह ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.