भिलाई

Delhi liquor scam में जैसे अरविन्द केजरीवाल गए जेल वैसे ही CG शराब घोटाले में बड़े नेता हो सकते हैं अंदर, EOW ने फिर मारा छपा

Bhilai Breaking News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराब घोटाले मामले को लेकर छापा मारा है।

भिलाईMay 10, 2024 / 09:11 am

Khyati Parihar

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराब घोटाले मामले को लेकर छापा मारा है। EOW की टीम ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के घर छापेमार कार्रवाई की है। शराब मामले में त्रिलोक पहले से ही आरोपी है, आज उसे कोर्ट में पेश करना है। शराब मामले में नए सिरे से जांच के साथ ही ACB व EOW की टीमें उसके घर तलाशी लेने पहुंची है।
बता दें कि बुधवार की सुबह 4-5 गाड़ियों में ACB व EOW की टीम भिलाई नेहरू नगर पहुंची। जहां उन्होंने आरोपी त्रिलोक ढिल्लन के घर छापेमार की कार्रवाई की है। फिलहाल जांच एजेंसी के अफसर ढिल्‍लन के निवास पर दस्‍तावेज खंगाल रहे हैं। ईओडब्‍ल्‍यू ढिल्‍लन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ढिल्‍लन को 25 अप्रैल को कोच्चि से पकड़ा गया था। 26 अप्रैल को उन्‍हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पहले 2 मई तक फिर 8 मई तक की रिमांड ईओडब्‍ल्‍यू को मिली थी। ढिल्‍लन की रिमांड आज पूरी हो रही है, आज उन्‍हें फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा उससे पहले टीम ने दबिश दी है।
यह भी पढ़ें

Breaking: नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से ग्रामीण पर किया हमला, मरा समझकर छोड़ भागे फिर…दहशत

Chhattisgarh ACB-EOW raids : टीम कर रही जांच

दबिश के बाद टीम पंचनामा कार्रवाई कर सील किये गए कमरों व अलमारी की तलाशी ले रही है। जांच में जो भी अहम दस्तावेज या सबूत मिलेंगे उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल छापेमार कार्रवाई जारी है। बता दें कि बीते 12 अप्रैल को भी टीम ने ढिल्लन के यहां छापेमार कार्रवाई की थी। इस दौरान पप्पू के घर से 28 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया था। यह चौथी बार है जब ढिल्लन के घर ACB की छापेमारी की है। इससे पहले ED की टीम भी यहां छापा मार चुकी है।
CG Liquor Scam

Chhattisgarh Liquor Case : यह है शराब घोटाला का मास्‍टर माइंड

ED की सूचना के आधार पर ईओडब्‍ल्‍यू में दर्ज एफआईआर में अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी और अनवर ढेबर को शराब घोटाला का मास्‍टर माइंड बताया गया है। शराब घोटाले में शामिल आईएएस व अन्‍य सरकारी अफसर और लोग सहयोगी की भूमिका में थे। इस घोटाले में होने वाली आमदनी का बड़ा हिस्‍सा मास्टर माइंड को जाता था। बता दें कि टुटेजा आईएएस अफसर हैं, जब यह घोटाला हुआ तब वे वाणिज्‍य एवं उद्योग विभाग के संयुक्‍त सचिव थे। दूरसंचार सेवा से प्रतिनियुक्ति पर आए त्रिपाठी आबकारी विभाग के विशेष सचिव और छत्‍तीसगढ़ मार्केटिंग कार्पोरेशन के एमडी थे। वहीं, ढेबर कारोबारी हैं।
यह भी पढ़ें

गांव की हर महिला पर थी उसकी नजर, जिसे कहता वो आती थी, फिर झाड़-फूंक की आड़ में बंद कमरे में मिटाता था अपनी हवस

Hindi News / Bhilai / Delhi liquor scam में जैसे अरविन्द केजरीवाल गए जेल वैसे ही CG शराब घोटाले में बड़े नेता हो सकते हैं अंदर, EOW ने फिर मारा छपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.