भिलाई

Bhilai Accident News: अगर गेट बंद मिला तो तुझे उड़ा दूंगा… नशे में धुत युवक ने गार्ड को कार से उड़ाया, CCTV फुटेज आया सामने

Accident News: भिलाई में लापरवाहीपूर्वक कार चलाने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देर रात एक कार चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को बुरी तरह से टक्कर मार दिया। फिलहाल, गार्ड का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भिलाईJan 25, 2025 / 12:21 pm

Khyati Parihar

Bhilai Accident News: भिलाई जिले के चौहान ग्रीन वेली के गेट पर तैनात गार्ड बिगड़े रईसजादों के कारण घायल हो गया। वह रोज गाड़ी देख कर गेट खोलता था। आज उसे क्या पता था कि कार में सवार रईसजादे नशे में धूत्त है। रफ्तार से आ रही कार से गेट को जोरदार ठोकर मार दी। गेट के पीछे खड़े गार्ड गणपत साहू बुरी तरह घायल हो गया। कॉलोनी के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां वेंटिलेटर पर अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह घटना 23 व 24 जनवरी की रात 1.45 बजे की है।
चौहान ग्रीन वेली मेन गेट में आरोपी डोंगरगढ़ निवासी बस ट्रवेल्स का आनर व कार सीजी 07 बीजे 8877 का चालक सचिनसिंह राजपूत रात 1 बजे चौहान ग्रीनवैली गेट से बाहर जा रहा था। गेट में ड्यूटी पर तैनात गार्ड गणपत साहू गेट पर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन सचिन सिंह चिल्लाते हुए बोला कि अभी जा रहा हूं, वापस आते समय अगर गेंट बंद मिला तो तुझे गेट सहित उड़ा दूंगा। वह कार को तेजी से चलाते हुए निकल गया।
उसी रात करीब 1.45 बजे कार को जुनवानी की ओर से चौहान ग्रीन वेली अंदर की ओर आते देख कर गार्ड गनपत साहू गेट को खोलने के लिए गेट के पीछे खड़ा था। कार सीजी 07 बीजे 8877 का चालक सचिन सिंह ने जानबूझ कर तेज गति से चलाते हुए लोहे के गेट को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे लोहे का गेट गणपत साहू की छाती में लगा और गनपत साहू के दोनों पैर गेट में फंस गए। सचिन कार सहित भाग गया।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम गठित की। तत्काल कार्यवाही करते हुए चौहान ग्रीनवैली में छुपे आरोपी सचिन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। वह बताया कि कार- सीजी 07 बीजे 8877 को जप्त कर आरोपी को धारा 109 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

दुर्ग में दंतेवाड़ा के युवक से लूट! ई-रिक्शा चालकों ने होटल दिखाया, नहीं पसंद आया तो सुनसान जगह ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

एक सप्ताह पूर्व भी सचिन सिंह राजपूत की गाडी को रोक कर गार्ड गणपत साहू ने स्वयं का नाम एवं गाड़ी का नंबर रजिस्टर में एंट्री कराने बोला था। जिससे तिलमिलाकर आरोपी सचिन सिंह ने उससे विवाद किया था। उस दिन भी गणपत साहू गाड़ी रोकने पर चढ़ा देने की धमकी दी थी।

CCTV फुटेज आया सामने

Bhilai Accident News: पांच बिगड़े नवाबों का जुलूस निकाला

इसी कालोनी में शराब पीकर हुल्लड़ करने व माहौल बिगाड़ने वाले आठ अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। जिनमें तीन लड़किया भी है। पुलिस ने कालोनी में पांच लड़कों अभिषेक मलागार, आदित्य मिश्रा, राहुल तिवारी, राहुल साहू, रियांशु ठाकुर का जुलूस निकाला।
Bhilai Accident News: अगर गेट बंद मिला तो तुझे उड़ा दूंगा… नशे में धुत युवक ने गार्ड को कार से उड़ाया, CCTV फुटेज आया सामने
स्मृतिनगर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह सिंधू ने बताया कि चौहान ग्रीन वेली निवासी दीपक आसटकर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी के खिलाफ कार्रर्वाई कर कोर्ट भेजा गया। वहीं मुख्य आरोपी सचिन राजपूत के मामले में जांच की जा रही है। उसे आज कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे। क्राइम सीन अलग से कराया जाएगा।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Accident News: अगर गेट बंद मिला तो तुझे उड़ा दूंगा… नशे में धुत युवक ने गार्ड को कार से उड़ाया, CCTV फुटेज आया सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.