भिलाई

Bhilai Accident: दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे BSP कर्मी की मौत, अनियंत्रित कार पुल से 20 फीट नीचे गिरी…मातम

Road Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कार ब्रिज से नीचे जा गिरी। इसमें कार चालक की मौत हो गई। कार चालक की पहचान प्रशांत सिंह राजपूत के रूप में हुई है।

भिलाईJul 17, 2024 / 09:12 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh Accident: भिलाई पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत फार्म हाउस में दोस्तों के साथ पार्टी कर लौट रहे बीएसपीकर्मी की कार अनियंत्रित हो गई। पुल से करीब 20 फीट नीचे गिरी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और बीएसपी कर्मी प्रशांत सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पद्मनाभपुर थाना टीआई अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे सूचना मिली कि धनोरा पुल के नीचे एक कार गिरी है और उसकी पार्किंग लाइट जल रही है। कोई व्यक्ति उसमें फंसा है। पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुल से करीब 20 फीट नीचे कार गिरी थी। नीचे पानी नहीं था। तत्काल कार चालक सीट से युवक को निकाला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें

Raigarh Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप अंनियंत्रित होकर पलटी, 3 मजदूरों की मौत, 22 घायल

मामले को जांच में लिया है। आस-पास के लोगों ने बताया कि धनोरा मार्ग पर करीब 20 मीटर लंबा पुल है। कई गांव के लोगों का इस पुल से आना-जाना है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुल तो बना दिए लेकिन दोनों किनारे रेलिंग नहीं लगाई गई है।

Bhilai Accident: पुलिस ने कॉल कर दोस्त को दी जानकारी

पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उनकी टीम मौके पर पहुंची। कार में फंसे युवक को बार निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने उसके मोबाइल के डायल नंबर पर फोन करके उसके दोस्त को दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और उसको वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Bhilai / Bhilai Accident: दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे BSP कर्मी की मौत, अनियंत्रित कार पुल से 20 फीट नीचे गिरी…मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.