भिलाई

karwa Chauth: करवा चौथ का व्रत से पहले टूट गई पति की सांस, लेह लदाख में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का आर्मी जवान…

karwa Chauth: आर्मी जवान लेह-लद्दाख में ऑन ड्यूटी शहीद हो गया। आर्मी जवान उमेश साहू पिछले कुछ समय से लेह-लद्दाख में पदस्थ थे। उनकी शहादत की खबर से गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में शोक की लहर है।

भिलाईOct 21, 2024 / 12:46 pm

Love Sonkar

karwa Chauth: ग्राम कोड़िया निवासी आर्मी जवान लेह-लद्दाख में ऑन ड्यूटी शहीद हो गया। आर्मी जवान उमेश साहू पिछले कुछ समय से लेह-लद्दाख में पदस्थ थे। उनकी शहादत की खबर से गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: CG News: विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से आर्मी जवान की मौत, फैली सनसनी

जवान उमेश के मौसेरे भाई गौतम साहू ने बताया कि जिला प्रशासन से एक व्यक्ति गांव में आया था। उसने जानकारी दी कि उमेश साहू ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। 20 अक्टूबर को उसका पार्थिव शरीर आना था, लेकिन दोपहर तक दिल्ली से रवाना नहीं हुए थे। रात होगी तो 21 अक्टूबर को उसका अंतिम संस्कार ग्राम कोड़िया में किया जाएगा।

दो बच्चों के पिता थे जवान

जमान उमेश साहू आर्मी में हवलदार रैंक में पदस्थ थे। पिछले 10 वर्षों से भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश की सुरक्षा में तैनात थे। घर में उसके बुजुर्ग बीमार पिता और पत्नी व दो बच्चे हैं। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। उमेश ही अपने घर का मुखिया था। दो साल पहले उसका छोटे भाई का निधन हुआ था। चार साल पहले उसकी मां भी चल बसी थी।

पत्नी नहीं देख पाई करवा चौथ पर पति का चेहरा

शहीद जवान उमेश के निधन की सूचना करवा चौथ के दिन उनके परिवार को मिली। उनकी पत्नी करवा चौथ पर पति की लंबी आयु की कामना कर रही थी लेकिन उनके शहादत की खबर आई। पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

Hindi News / Bhilai / karwa Chauth: करवा चौथ का व्रत से पहले टूट गई पति की सांस, लेह लदाख में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का आर्मी जवान…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.