scriptछत्तीसगढ़ की बसंती पारख ने लिया संथारा : मंत्र जाप के बीच 6 घंटे में सांसारिक जीवन से मिली मुक्ति | Basanti Parakh of Chhattisgarh took the santhara | Patrika News
भिलाई

छत्तीसगढ़ की बसंती पारख ने लिया संथारा : मंत्र जाप के बीच 6 घंटे में सांसारिक जीवन से मिली मुक्ति

बसंती बाई पति पृथ्वीराज पारख (76 वर्ष) ने सांसारिक मोह त्यागकर संथारा व्रत ले लिया। संथारा की अनुमति के साथ नवकार महामंत्र का जाप शुरू किया। मंत्र जाप के बीच शाम सवा 4 बजे उनका देवलोक गमन हुआ।

भिलाईJan 27, 2019 / 11:34 pm

Satya Narayan Shukla

Durg patrika

छत्तीसगढ़ की बसंती पारख ने लिया संथारा : मंत्र जाप के बीच 6 घंटे में सांसारिक जीवन से मिली मुक्ति

दुर्ग@Patrika. आपापुरा निवासी बसंती बाई पारख पति पृथ्वीराज पारख (76 वर्ष) ने सांसारिक मोह त्यागकर संथारा व्रत ले लिया। शारीरिक अस्वस्थता के चलते उन्होंने रविवार को परिजनों के सामने संथारा की इच्छा जताई। इसके बाद उन्हें गुरू आज्ञा लेकर सुबह 10 बजे संथारा शुरू कराया गया। @Patrika. संथारा की अनुमति के साथ परिजनों ने नवकार महामंत्र का जाप शुरू किया। मंत्र जाप के बीच शाम सवा 4 बजे उनका देवलोक गमन हुआ। बसंती देवी प्रफुल्ल, गौतम व प्रमोद पारख की माता थीं।
साध्वी सुविधिश्री ने कराया पच्चखाण
गुरू आज्ञा के बाद साध्वी सुविधिश्री ने बसंती बाई पारख को संथारा का व्रत धारण कराया। इसके लिएसाध्वी ने बसंती बाई को गुरू आज्ञा की जानकारी देकर व्रत की प्रक्रिया समझाई। इसके बाद उन्होंने विधिवत संथारा लिया।
Read more : छत्तीसगढ़ की पुष्पा देवी ने लिया संथारा, नवकार मंत्र जाप के साथ समाधि की ओर अग्रसर

अंतिम यात्रा में जुटे समाज के प्रतिनिधि
संथारा पूर्णहोने के बाद बसंती बाई पारख की अंतिम यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए। वे महिला साधू मार्गी जैन संघ की पूर्वअध्यक्ष भी थीं।@Patrika. सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार शाम साढ़े 5 बजे हरनाबांधा मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
एक साल के भीतर शहर में तीसरी संथारा
एक साल के भीतर शहर में यह तीसरी संथारा है। इससे पहले फरवरी में महावीर कॉलोनी की शोभा देवी पति टीकम चंद्र भंडारी ने संथारा लिया था। @Patrika. इसी तरह जून में कसारीडीह निवासी पुष्पा देवी पति इंदरचंद सुराना (8 0 वर्ष) ने सांसारिक मोह त्यागकर संथारा व्रत लिया था।

Hindi News / Bhilai / छत्तीसगढ़ की बसंती पारख ने लिया संथारा : मंत्र जाप के बीच 6 घंटे में सांसारिक जीवन से मिली मुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो