भिलाई

BSP में ठेका श्रमिकों का निर्धारित सीपीएफकी राशि जमा नहीं कर रही एजेंसी, बैठक में कही यह बात

Bhilai News: इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों ने इंटक यूनियन की बैठक में बताया कि माह में वे 26 दिन काम करते हैं, लेकिन ठेका कंपनी 10 या 15 दिन का ही सीपीएफ की राशि जमा करती है।

भिलाईNov 30, 2023 / 12:36 pm

Khyati Parihar

BSP में ठेका श्रमिकों का निर्धारित सीपीएफकी राशि जमा नहीं कर रही एजेंसी, बैठक में कही यह बात

भिलाई। Chhattisgarh News: इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों ने इंटक यूनियन की बैठक में बताया कि माह में वे 26 दिन काम करते हैं, लेकिन ठेका कंपनी 10 या 15 दिन का ही सीपीएफ की राशि जमा करती है। श्रमिकों के सीपीएफ अकाउंट में, प्रतिमाह 800 या 1000 रुपए ही जमा कर रहे हैं। असल में एजेंसी को 2400 रुपए जमा करना चाहिए। इससे श्रमिकों को सीपीएफ की राशि में नुकसान हो रहा है।
मिल के कर्मियों ने सुनाया दुखड़ा

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन, इंटक के दफ्तर में भिलाई इस्पात संयंत्र के कोकोवन, प्लेट मिल व मर्चेंट मिल के श्रमिकों की बैठक हुई। इसमें ठेका श्रमिकों ने बताया कि किस तरह से उनके सीपीएफ अकाउंट में पूरी रकम जमा नहीं किया जा रहा है। यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने बताया कि श्रमिकों से लिखित शिकायत लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका प्रकोष्ठ विभाग व सीपीएफ कमिश्नर रायपुर से शिकायत की जाएगी व उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।
यह भी पढ़ें

IED बम डिफ्यूज करते समय एक जवान घायल, सर्चिग टीम में मची खलबली

पूरा बोनस नहीं दे रही एजेंसी

श्रमिकों ने बताया कि बीएसपी में ठेका कंपनियों ने निर्धारित 8.33 प्रतिशत की राशि कुछ कंपनियों को छोडक़र अधिकांश ठेका कंपनियों ने 3000 से 5000 रुपए तक ही बोनस श्रमिकों के बैंक खातों में डाली है, जो कि निर्धारित राशि से बहुत कम है। श्रमिकों को उनके उपस्थिति के अनुसार पूरा बोनस दिलाने के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के प्रतिनिधि मंडल, प्रबंधन से श्रमिकों के बैंक अकाउंट का विवरण सहित शिकायत की जाएगी।
पेंशन में आ रही दिक्कत

भिलाई इस्पात संयंत्र में 35 साल तक ठेका श्रमिक के रूप में कार्य करने के बाद सेवानिवृत हो चुके एचएसएलटी ठेका श्रमिकों केवाईसी के लिए ठेका प्रकोष्ठ विभाग में आवेदन दिया है। ठेका प्रकोष्ठ विभाग सुधार कर उसे वित्त विभाग में भेजा जा रहा है, लेकिन वित्त विभाग से हर बार श्रमिकों के केवाईसी की फाइल को वापस आईआर विभाग में भेज दिया जाता है। इसके कारण एचएसएलटी ठेका श्रमिकों के केवाईसी नहीं होने से पेंशन नहीं मिल पा रहा है। श्रमिकों को सेवानिवृत हुए तीन से पांच साल की अवधि हो चुकी है। वह लगातार बीएसपी के ठेका प्रकोष्ठ विभाग में शिकायत के बाद भी अभी तक उनका केवाईसी नहीं हो पाया है। सभी श्रमिकों ने आवेदन के साथ दस्तावेज जमा कर चुके हैं, इससे श्रमिकों में खासा आक्रोश है। बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखीराम साहू, नारायण सुरेश कुमार टंडन मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

इस गांव में गरीबी इतनी ज्यादा की युवतियां नहीं करना चाहती शादी, एक का हुआ विवाह, वह दुल्हन भी लौटी

Hindi News / Bhilai / BSP में ठेका श्रमिकों का निर्धारित सीपीएफकी राशि जमा नहीं कर रही एजेंसी, बैठक में कही यह बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.