भिलाई इस्पात संयंत्र ने 17 साल तक सेक्टर-6 के उस स्कूल का लालन-पालन किया। यहां के आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के बच्चों को बीएसपी ने शिक्षा के साथ ढेर सारी सुविधाएं दी। अब इनकी जिम्मेदारी निजी हाथ को दी जा रही है। बीएसपी ने सेक्टर 6 व सेक्टर 11 खुर्सीपार स्थित भिलाई इस्पात विकास स्कूलों के संचालन की जिम्मेदारी अक्षय पात्र और ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन (अक्षय पात्र फाउंडेशन की एक सहयोगी संस्था) के रीजनल प्रेसिडेंट स्वामी व्योमपाद को शुक्रवार को सौंप दी। बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने इसे सौंपा।
भिलाई•Oct 11, 2024 / 09:43 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Bhilai / 17 साल पालने के बाद गरीब बच्चों के स्कूलों को बीएसपी ने निजी हाथों में सौंपा