भिलाई

Watch video… 11 साल बाद रेलवे में प्रतिनिधि यूनियन के लिए चुनाव

रेलवे के बिलासपुर जोन में मान्यता के लिए 11 साल के बाद चुनाव हो रहे हैं। नियम से हर 6 साल में मान्यता का चुनाव होना चाहिए। कोरोना काल की वजह से इसमें विलंब हुआ। अब जाकर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। 4,5 से 6 दिसंबर 24 के मध्य यह चुनाव पूरा होगा। इसमें करीब 42,500 मतदाता हिस्सा लेंगे। चुनाव में हर यूनियन पूरी ताकत लगा रही है। बीएमवाय, चरोदा के रेलवे इंस्ट्रिट्यूट में साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस की बड़ी सभा हुई। इसमें मंडल ट्रैकमैन संगठन 300 सदस्यों के अध्यक्ष और संयुक्त महासचिव मजदूर कांग्रेस का समर्थन करते हुए मंच पर मौजूद थे।

भिलाईDec 02, 2024 / 09:35 pm

Abdul Salam

2 days ago

Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video… 11 साल बाद रेलवे में प्रतिनिधि यूनियन के लिए चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.