यह भी पढ़ें: CG News: चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, दुर्ग में ही हो चुकी है पहली मौत, आयुक्त ने कहा- होगी कार्रवाई टीम ने भिलाई और चरोदा में फैंसी और जनरल दुकानदारों की सघन चेकिंग किए जाने पर 24 नग प्रतिबंधित मांजा जब्त किया, साथ ही 2800 रुपए अर्थदड भी वसूला। कार्रवाई के दौरान स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, कौशल तिवारी, चंद्रिका प्रसाद साहू, रविकुमार वर्मा, अरुण कुंजाम मौजूद थे।