scriptफर्जी दस्तावेज के जरिए भारत में घुसे आरोपी, 2 बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिया गिरफ्तार | Accused entered India through fake documents, 2 Bangladeshi arrested | Patrika News
भिलाई

फर्जी दस्तावेज के जरिए भारत में घुसे आरोपी, 2 बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिया गिरफ्तार

Chhattisgarh news: भिलाई के पॉश इलाका स्मृतिनगर निवासी व्यापारी के घर में चोरी करने वाले दो बांग्लादेशी रोहिग्या घुसपैठियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भिलाईMay 04, 2023 / 12:30 pm

चंदू निर्मलकर

file photo

फर्जी दस्तावेज के जरिए भारत में घुसे आरोपी, 2 बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिया गिरफ्तार

Chhattisgarh news: भिलाई के पॉश इलाका स्मृतिनगर निवासी व्यापारी के घर में चोरी करने वाले दो बांग्लादेशी रोहिग्या घुसपैठियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद हसमत खलीफा (22) और अलताफ हुसैन (35) है। आरोपी (Bhilai news) पश्चिम बंगाल बरईपुर काली बाजार में किराये से रह रहे थे। एक आरोपी के पास बांग्लादेश का वीजा मिला। फर्जी दस्तावेज से बनाए गए आधार कार्ड भी जब्त किया। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी बार्डर से भारत में घुसे और चोरी करने दुर्ग पहुंचे थे। तकनीकी (Bhilai news) मदद से आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया। सरगना समेत तीन आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि स्मृतिनगर निवासी व्यापारी सौरभ जैन के घर में 35 लाख रुपए नकद और ज्वेलरी चोरी कर आरोपी भाग गए थे। जांच में जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो पांच आरोपी होने के साक्ष्य मिले। इसके बाद साइबर सेल डीएसपी प्रभात कुमार ने तकनीकी विवेचना की।
यह भी पढ़ें

झाडियों में मिली नर्सिंग छात्र की लाश, गला घोंट कर हत्या की आशंका

पूछताछ के लिए ट्रांसलेटर की मदद

आरोपियों का लोकेशन कोलकाता बाजार 24 परगना में मिला। तत्काल 10 सदस्यीय टीम गठित कर रवाना किया गया। आरोपियों से पूछताछ के लिए (Bhilai news) पुलिस ने ट्रांसलेटर की मदद ली। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने अपने बयान में बताया कि पांच लोग मिलकर चोरी किए। रेलवे स्टेशन के पास किराए के मकान में रहते थे। पॉश इलाके में रैकी करते थे। जहां सूना मकान मिलता था। वहीं हाथ साफ कर देते थे।

Hindi News / Bhilai / फर्जी दस्तावेज के जरिए भारत में घुसे आरोपी, 2 बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठिया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो