भिलाई

नशीली दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार, 7200 टेबलेट सहित स्कूटर व मोबाइल भी जब्त..

CG Medicine Fraud: भिलाई जिले में नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी अंकित सिंह राजपूत के कब्जे से 7200 नशीली टेबलेट मिले।

भिलाईJan 25, 2025 / 05:38 pm

Shradha Jaiswal

CG Medicine Fraud: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी अंकित सिंह राजपूत के कब्जे से 7200 नशीली टेबलेट मिले। जिसकी कीमत 17 हजार 828 रुपए है। पुलिस ने उसका स्कूटर व मोबाइल भी जब्त किया।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, फिर कहा…

नशीली दवा..

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि महमरा रोड पप्पू होटल के सामने राजनांदगांव चिखली वार्ड-12 निवासी अंकित सिंह राजपूत (28 वर्ष) द्वारा स्कूटर में बैठकर नशीली टेबलेट की करने की सूचना मिली। एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची और अंकित सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में नशीली गोलियां मिली। मौके से उसका मोबाइल और स्कूटर को भी जब्त किया गया।

Hindi News / Bhilai / नशीली दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार, 7200 टेबलेट सहित स्कूटर व मोबाइल भी जब्त..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.