भिलाई

एसीबी रेड: डोंगरगढ़ एसडीएम के नाम पर रिश्वत लेते क्लर्क रंगेहाथों गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

डोंगरगढ़ स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व में गुरुवार को उस समय हडकंप मच गया जब एसीबी की टीम ने दबिश दी

भिलाईOct 05, 2017 / 04:50 pm

Satya Narayan Shukla

राजनांदगांव. डोंगरगढ़ ब्लॉक मुख्यालय स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (एसडीएम राजस्व) में गुरुवार को उस समय हडकंप मच गया जब एसीबी की टीम ने दबिश दी। वहां एसडीएम के बाबू को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। समाचार के लिखे जाने तक एसीबी की टीम कार्रवाई में जुटी हुई थी।
जानकारी के अनुसार एसडीएम आरबी देवांगन ने ग्राम उरई डबरी निवासी मनीष ठाकुर से ठेकेदारी की साल्वेंसी बनाने के नाम पर 15 दिनों पहले 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। प्रार्थी द्वारा इतनी बड़ी राशि नहीं दे सकने के कारण इस काम के लिए 11 हजार रुपए में बात तय हुई थी। इसकी शिकायत उन्होंने एसीबी से की थी। शिकायत एवं पूर्व प्लानिंग के अनुसार मनीष ने रिश्वत की राशि आज एसडीएम कार्यालय में साहब की उपस्थिति में आरिफ नाम के बाबू को दी। वहीं प्रार्थी की ओर से संकेत मिलते ही एसीबी की टीम ने बाबू को रुपए लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
बाबू ने कबूला रिश्वत ली
उन्होंने एसीबी के अधिकारियों के सामने कबूला कि रुपए साहब के कहने पर मनीष से बतौर घूस लेकर दिया है। एसीबी के अधिकारी दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।
हाथ धुलाने के दौरान टीम से झड़प की खबर
कार्रवाई के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को कार्यालय के भीतर जाने नहीं दिया गया। मीडिया को भी दूर रखा गया। बताया जाता है कि बाबू ने घूस की राशि प्रार्थी से लेकर एसडीएम को दे दी थी। बाबू को गिरफ्तार कर जब अधिकारी एसडीएम के कक्ष में गए और हाथ धुलाने कहा तो वे भड़क गए। जबरिया हाथ धुलाए जाने के नाम पर एसडीएम और टीम के बीच झड़प भी हुई है। वहीं कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने बताया कि हाथ धुलाने के बाद एसडीएम के हाथों से रंग नहीं निकला। आरोपी बाबू का हाथ धुलाने पर केमिकल के कारण हाथ लाल हो गया। जांच पूरी होने एवं एसीबी के अधिकारियों द्वारा जानकारी के बाद मामले का खुलासा होगा।
नगर में जोरों से चर्चा
नगर में चर्चा का बाजार गर्म है। एसीबी रेड के बाद लोग दबी जुबान चर्चा कर रहे हैं कि साहब सीधे किसी भी व्यक्ति से रिश्वत नहीं लेते है। यह काम वह बाबू से करवाता है। आज भी उन्होंने बाबू के माध्यम से रिश्वत ली है। एसीबी की टीम के डीएसपी डीएस परिहार ने बताया कि मामले में पूछताछ जारी है। एसडीएम पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Hindi News / Bhilai / एसीबी रेड: डोंगरगढ़ एसडीएम के नाम पर रिश्वत लेते क्लर्क रंगेहाथों गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.