भिलाई

Aadhaar Number: ओ भाई… ये क्या है! दो चचेरे भाइयों को मिला एक ही आधार नंबर, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Bhilai News: यूनिक पहचान के रूप में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आधार नंबर में भी गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। सुरपा के ग्रामीण ने सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में इसकी शिकायत की।

2 min read
Mar 18, 2025

Aadhaar Number: यूनिक पहचान के रूप में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आधार नंबर में भी गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। सुरपा के ग्रामीण ने सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में इसकी शिकायत की। ग्रामीण का आरोप है कि उसे व उसके चचेरे भाई को एक ही आधार नंबर आवंटित कर दिया गया है। जिससे वह बैंकिंग सहित तमाम जरूरी शासकीय व अशासकीय कार्य नहीं कर पा रहे हैं। शिकायत पर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने एडीएम को मामले की जांच के निर्देश दिए।

कलेक्टर जनदर्शन में बताया गया कि ग्राम सुरपा के दो व्यक्तियों को एक ही आधार नंबर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनका और उनके चचेरे भाई दोनों का आधार नंबर एक ही है। आधार सेंटर में भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

किसी भी शासकीय, बैंकिंग व अन्य अशासकीय कार्यों के लिए आधार नंबर डालने पर वह चचेरे भाई का आधार नंबर होना दर्शाया जाता है, जिससे उसे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आधार नंबर के कारण शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। इस पर कलेक्टर ने एडीएम को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

अवैध कब्जे की शिकायत सर्वाधिक

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में लोगों की समस्याएं सुनी और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 94 आवेदन प्राप्त हुए। अजनदर्शन में शासकीय जमीन में अवैध कब्जा के अधिक आवेदन प्राप्त हुआ।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत लेकर पहुंचे डून्डेरा के व्यक्ति ने बताया कि ग्राम डून्डेरा में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर किसानी कार्य किया जा रहा है, जबकि वह किसानों के लिए आने-जाने का मुख्य मार्ग है। उस जमीन में कब्जा होने के कारण किसानों को अपने खेत में आने जाने में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को भूमि शासकीय या निजी, परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा।

काम लेकर मजदूरी का भुगतान नहीं

वन परिक्षेत्र धमधा-कुम्हारी के अंतर्गत कार्यरत चौकीदारों ने मजदूरी भुगतान कराने आवेदन दिया। वन परिक्षेत्र धमधा-कुम्हारी के रखवाली के लिए चौकीदार कार्यरत थे। कार्यरत चौकीदारों को विगत 11 माह से मजदूरी का भुगतान नही किया गया है, और यह कहकर काम बंद करा दिया गया है कि बजट आने पर पुन: काम में रखा जाएगा। राशि नही मिलने से सभी बहुत परेशान है। परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

विकलांग को मिलेगी पेंशन राशि

ग्राम कचान्दुर महिला के आवेदन पर कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। महिला ने बताया कि उनकी पुत्री 70 प्रतिशत विकलांग है, फिर भी विकलांग पेंशन राशि प्राप्त नही हो रही है। पेंशन राशि मिलने से पुत्री के इलाज के लिए सहायता मिल जाएगी। कलेक्टर ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनते हुए समाज कल्याण विभाग को तत्काल पेंशन राशि दिलाने आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

Published on:
18 Mar 2025 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर