भिलाई

CG Murder: दुकान के सामने सो रहे युवक की हत्या, सिर पर पत्थर पटक कर उतारा मौत के घाट

CG Murder: शव को तत्काल जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजा गया। मोहल्ले वालों से पूछताछ शुरू की गई। इस बीच आरोपी का क्लू मिला। पुलिस ने संदेही रोहित कुमार ठाकुर (24 वर्ष) को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

भिलाईOct 15, 2024 / 12:16 pm

Love Sonkar

CG Murder: जिले में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग नशे और पुरानी रंजिश को लेकर पत्थर या चाकू गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने में करीब 6 लोगों की हत्या कर मौत के घाट उतारा जा चुका है। पुलिस आरोपियों को गिरतार करने में सफल रही, लेकिन हत्या को रोकने में कमजोर साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें: CG Murder News: 400 रुपए नहीं दिए तो कान में पेंचिस मारकर उतारा मौत के घाट, वारदात से सनसनी

रविवार व सोमवार की रात करीब 2.40 बजे सिकोलाभाठा बस्ती स्थित ठाकुर किराना दुकान के सामने योगेश सोना पिता स्व. भगवान सिंह सोना (33 वर्ष) के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी गई। सूचना पर मोहन नगर टीआई नवी मोनिका पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। शव को तत्काल जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजा गया। मोहल्ले वालों से पूछताछ शुरू की गई। इस बीच आरोपी का क्लू मिला। पुलिस ने संदेही रोहित कुमार ठाकुर (24 वर्ष) को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

गुस्से में आकर सिर पर पटक दिया पत्थर

टीआई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई। आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि योगेश शराब के नशे में दुकान के सामने सो रहा था। उसे जाने बोला तो वह गालियां देने लगा। उसकी हरकतों से नाराज होकर पास में रखे बोल्डर को उठाया और उसके सिर पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

डेढ़ महीने में हुई 6 हत्याएं

9 अक्टूबर को उतई थाना अंतर्गत द्वारिका प्रसाद सिन्हा को तीन आरोपी ने मिलकर बेल्ट, रॉड और कटर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

8 अक्टूबर को दुर्ग कोतवाली क्षेत्र स्थित दरोगा गली मठपारा में दादू देशमाने की ताशपत्ती खेलते वक्त ईंट पत्थर पटकर उसकी हत्या कर दी गई।
7 अक्टूबर को भिलाई तीन थाना अंतर्गत हथखोज में एक बदमाश सुरेन्द्र विश्वकर्मा की गांव वालों ने मिलकर हत्या कर दी।

15 सितंबर को जामुल थना अंतर्गत नरेन्द्र नवरंगे मोबाइल खरीदने जा रहा था। आरोपी उसे शराब पिलाने के बहाने कंपनी के पीछे ले गए और उसकी हत्या कर दी।
शहर एएसपी अभिषेक झा ने बताया कोई टारगेटेड किलिंग तो नहीं है। नशे में धुत युवक आपस में भिड़ रहे हैं। आसपास में जो सामान मिला, उसी को उठाकर मार दे रहे हैं। हालाकि जितने मामले हुए, सभी में आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / CG Murder: दुकान के सामने सो रहे युवक की हत्या, सिर पर पत्थर पटक कर उतारा मौत के घाट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.