
ग्रामीणों से पूछने पर कि आग किसने लगाई, उन्होंने कहा जानकारी नहीं है। सिर्फ मंगलवार को पूरे छत्तीसगढ़ के जंगलों में आगजनी के 528 मामले हुए।

बुधवार को 709 फायर कॉल आए। इस तरह वर्ष 2025 में अब तक 5997 मामले आगजनी के हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के जंगल अचानक से धधक उठे हैं। मंगलवार को सिरपुर वन परिक्षेत्र में भयावह आग लगी थी। एक घंटे तक कोई बुझाने वाला नहीं आया।

जंगलों में आग लगने की तीन कारण बताए जाते हैं लेकिन वैज्ञानिकों ने इसकी एक नई वजह भी बताई है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि ऑर्गेनिक कार्बन के कारण हवा में नमी की मात्रा कम हो गई, इसलिए जंगलों में आग लग रही है।


लॉस एंजिलिस में भी नमी खत्म होने के कारण ही आग लगी थी। चार-पांच साल पहले भी उत्तराखंड में जो आग लगी थी, वह भी इसी कारण से थी।