भिलाई

9 वर्षीय तनुश्री ने 5 घंटे तैरकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Bhilai News: जिले के खेलगांव के नाम से ख्याति प्राप्त ग्राम पुरई की एक नन्ही बच्ची ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

भिलाईOct 11, 2023 / 02:55 pm

Khyati Parihar

9 वर्षीय तनुश्री ने 5 घंटे तैरकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

दुर्ग। Chhattisgarh News: दुर्ग जिले के खेलगांव के नाम से ख्याति प्राप्त ग्राम पुरई की एक नन्ही बच्ची ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। नन्ही तैराक 9 वर्षीय बालिका तनुश्री कोसरे ने लगातार बिना रुके, बिना थके 5 घंटे तक गांव के डोंगिहा तालाब में तैर कर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कोच ओम कुमार ओझा के मार्गदर्शन में पुरई के डोंगिहा तालाब में इवेंट का आयोजन किया गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नेशनल हेड आलोक कुमार की उपस्थिति में संकेत मिलते ही तनुश्री ने ठीक 11.30 बजे पानी में छलांग लगाई तथा फुर्ती के साथ तैरते हुए ओझल हो गई। इस तरह शुरू हो गया स्विमिंग का शानदार प्रदर्शन लगातार 5 घंटे तक चलता रहा। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 4.30 का संकेत दिया, नया रिकॉर्ड बन गया। बाहर आते ही तनुश्री को माता पिता ने गले लगा लिया। डॉक्टरों की टीम ने तनुश्री की मेडिकल चेकप कर फिट घोषित किया। उसके बाद तालाब में ही उपस्थित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आलोक कुमार ने तनुश्री को मेडल पहनाकर, बेज लगाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया।
यह भी पढ़ें

स्लोगन मिटाने गए कर्मचारी को डंडे से मारा,थप्पड़ जड़ा, दो गिरफ्तार

इस दौरान ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही ने तनुश्री को शमी का पौधा भेंटकर “गोल्डन स्वीमिंग गर्ल ***** का टैग व मेडल पहनाकर अभिनंदपत्र प्रदान किया। दिवाकर गायकवाड़, केशव बंटी हरमुख, हर्ष साहू, विकास जायसवाल, उमा रिगरी, शीतला ठाकुर, पूर्णिमा ठाकुर, प्रमोद जैन, मनोज यादव, भोजराज साहू, जनपद पंचायत के अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

वायरल फ्लू का कहर…8 माह में मिले मलेरिया के 23 मरीज, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Hindi News / Bhilai / 9 वर्षीय तनुश्री ने 5 घंटे तैरकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.