भिलाई

CG Crime News: स्कूटी में मिला 9 किलो गांजा, तस्कर युवती गिरफ्तार

CG Crime News: गांजा तस्करी करने वाली 25 साल की युवती निकिता ठाकुर को अब जेल आठ साल की सजा भुगतनी पड़ेगी। दोष साबित होने पर न्यायालय ने उसे आठ साल सश्रम कैद की सजा सुनाई है। उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) सुनीता […]

भिलाईNov 15, 2024 / 10:33 am

Love Sonkar

CG Crime News

CG Crime News: गांजा तस्करी करने वाली 25 साल की युवती निकिता ठाकुर को अब जेल आठ साल की सजा भुगतनी पड़ेगी। दोष साबित होने पर न्यायालय ने उसे आठ साल सश्रम कैद की सजा सुनाई है। उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) सुनीता टोप्पा ने सुनाया।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: बिलासपुर जेल से न्यूड फोटो बना रहा था आरोपी, खुलासे से मचा हड़कंप

उतई पुलिस ने किलापारा डोंगरगढ़ निवासी अभियुक्त निकिता से 9 किलो 450 ग्राम गाजा जब्त किया था। विशेष लोकअभियोजक (एनडीपीसी एक्ट) विजय कसार ने बताया कि 18 अगस्त 2023 को सुबह 11.30 बजे डुमरडीह नहर पुल के सामने उसे पुलिस ने पकड़ा था। उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडेय को सूचना मिलने पर युवती की स्कूटी रोककर चेक किया गया।
स्कूटी के बीच भाग में एक बैग में गांजा छुपा कर रखा था। जिसे रायपुर ला रही थी और बेचने के लिए डोंगरगांव ले जा रही थी। तौल कराने पर गांजा 9 किलो 450 ग्राम निकला। उतई पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की और न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया। विशेष लोकअभियोजक कसार ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद दोष साबित होने पर न्यायालय ने दंडित किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / CG Crime News: स्कूटी में मिला 9 किलो गांजा, तस्कर युवती गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.