यह भी पढ़ें: CG Video: धान खरीदी केंद्र में चोरी, एक नाबालिग पकड़ाया, देखें वीडियो धमधा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम घोठा निवासी सहकारी समिति प्रबंधक राजू लाल पटेल (33 वर्ष) ने शिकायत की है कि 14 नवंबर से धान खरीदी केन्द्र ग्राम हिरेतरा में धान खरीदी शुरू हुई। चौकीदार युवराज वर्मा एवं तामरज साहू के साथ जाकर देखा तो धान बोरा की लाटों में से एक लाट में धान बोरा की दो-तीन लाइन कम दिखाई दी।
इस पर गिनती कर मिलान किया तो पता चला कि 2500 बोरा में से करीब 80 बोरा धान गायब थी। इस पर शाखा प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह मढरिया को जानकारी देकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी।