भिलाई

बड़ी खबर: भिलाई स्टील प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन प्रभावित करने वाले चार BSP कर्मी गिरफ्तार, प्रबंधन के एक्शन से हड़कंप

Bhilai steel plant में टूल डाउन हड़ताल के दौरान ऑक्सीजन उत्पादन को प्रभावित करने वाले चार कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 

भिलाईApr 26, 2021 / 11:40 am

Dakshi Sahu

बड़ी खबर: भिलाई स्टील प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन प्रभावित करने वाले चार BSP कर्मी गिरफ्तार, प्रबंधन के एक्शन से हड़कंप

भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट में टूल डाउन हड़ताल (Bhilai steel plant tool down strike) के दौरान ऑक्सीजन उत्पादन को प्रभावित करने वाले चार कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की शिकायत के बाद सोमवार को भट्ठी थाना पुलिस चार कर्मियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। चारों बीएसपी कर्मियों को शाम तक कोर्ट में पेश किया जाएगा। भ_ी थाना टीआई भूषण एक्का ने बताया कि रविवार को प्रगति नगर रिसाली निवासी बीएसपी की एक इकाई पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 के वरिष्ठ प्रबंधक के प्रेम कुमार (57 वर्ष) ने शिकायत की थी कि 24 अप्रेल सुबह 6.56 बजे पॉवर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 के स्टीम टर्बो जनरेटर-4 के ऑपरेटर कम टेक्नीशियन कार्तिक राम भगत ने उन्हें जानकारी दी। आरोपी सुनील कुमार शर्मा, बृजेश कुमार सिंह, उमेश कुमार दास और निशांत सूर्यवंशी स्टीम टर्बो जनरेटर-4 कंट्रोल रुम में जबरदस्ती अनाधिकृत रुप से घुस गए। उसने मना किया, इसके बावजूद इमरजेंसी बटन के कवर को तोड़कर जबरिया स्विच को दबा दिया। स्विच ऑफ कर उत्पादन को प्रभावित करने का प्रयास किया। सार्वजनिक लोक संम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है। मामले में जांच के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 427, 448, लोक संपत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 के तहत जुर्म दर्ज किया है। मामले की जांच के बाद आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। इधर चार कर्मियों की गिरफ्तार से प्लांट में हड़कंप मच गया है। सभी यूनियन भी प्रबंधन की इस कार्रवाई से सकते में है।
प्रबंधन ने कर्मियों का यह आचरण राष्ट्रद्रोह है
कोरोना संकट के बीच भिलाई स्टील प्लांट से संपूर्ण देश के विभिन्न अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा है। कार्मिकों के टूल डाउन से ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो सकती थी। प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज राष्ट्रीय विपदा में ऑक्सीजन संकट को उत्पन्न करना, निश्चित ही एक राष्ट्रद्रोह है। कार्मिकों के इस कृत्य को प्रबंधन ने बेहद गंभीरता से लेते हुए इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस थाने में इनके विरुद्ध शिकायत की है।
13 बीएसपी कर्मियों को किया है सस्पेंड
भिलाई इस्पात संयंत्र में शुक्रवार की रात से टूल डाउन हड़ताल कर रहे युवा कर्मियों के खिलाफ संयंत्र प्रबंधन ने तगड़ा एक्शन लिया है। प्रबंधन ने हरकतों को संज्ञान में लेते हुए 13 कार्मिकों को निलंबित कर दिया है। 19 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 4 कार्मिकों के खिलाफ भ_ी थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की शिकायत की है। इन कर्मियों पर आरोप है कि जब पूरे देश में कोरोना का संकट चल रहा हो, ऑक्सीजन की भारी जरूरत है, अस्पताल में मरीज तड़प रहे हैं, ऐसे वक्त में प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन को प्रभावित कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई है। बता दें कि संयंत्र के कुछ विभागों में युवा कार्मिकों ने 23 अपे्रल शुक्रवार की रात से अचानक यूनिवर्सल रेल मिल, बीआरएम, वायर एंड राड मिल, ब्लास्ट फर्नेस 6, पावर प्लांट-1, पीबीएस-2, मर्चेंट मिल, मशीन शॉप में उत्पादन ठप कर दिया। वे जल्द एवं अपनी अपेक्षाओं के अनुरूप वेज रिवीजन करने तथा कोविड-19 से हुई मृत्यु पर अनुकंप नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Bhilai / बड़ी खबर: भिलाई स्टील प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन प्रभावित करने वाले चार BSP कर्मी गिरफ्तार, प्रबंधन के एक्शन से हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.