भिलाई

Online Satta :भोपाल से बंधक बनाकर दो युवकों को सुपेला के होटल में रखा, फिर किया जमकर मारपीट….ऐसा हुआ खुलासा

Bhilai Crime News: ऑनलाइन सट्टा में नुकसान की भरपाई के लिए अपहरण का खेल शुरु हो गया है। फरार आरोपी दीपक नेपाली के गुर्गे ने ऑनलाइन सट्टा की वसूली के लिए भोपाल से दो युवकों का अपहरण कर लिया।

भिलाईJul 24, 2023 / 02:49 pm

Khyati Parihar

4 आरोपी गिरफ्तार

Mahadev Satta And Kidnapping: भिलाई। ऑनलाइन सट्टा में नुकसान की भरपाई के लिए अपहरण का खेल शुरु हो गया है। फरार आरोपी दीपक नेपाली के गुर्गे ने ऑनलाइन सट्टा की वसूली के लिए भोपाल से दो युवकों का अपहरण कर लिया। उन्हें सुपेला के होटल हेरिटेज में छुपा कर रखा। उनके साथ मारपीट कर फिरौती मांगी। पुलिस ने होटल में दबिश देकर चार (Online satta) आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से कार, मोबाइल बरामद किया है।
यह भी पढ़ें

CG Breaking: चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बीजेपी के दिग्गज नेता हुए गिरफ्तार, करोड़ों के घोटाले का है आरोप

भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि 22-23 जुलाई की रात धमतरी निवासी रामकृष्ण साहू ने सुपेला थाना टीआई दुर्गेश शर्मा को मोबाइल पर जानकारी दी कि उसके बेटा योगेश साहू और उसके दोस्त सन्नी सिन्हा का अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ता भोपाल (Crime news) से बंधक बनाकर सुपेला के हेरिटेज होटल में रखे हैं। दोनों के साथ मारपीट कर फिरौती की मांग कर रहे हैं। बेहद गोपनीय तरीके से एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग कई टीम बनाई गई। सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया।
यह भी पढ़ें

सब्जी बेचने के लिए 80 किसानों ने कराया था पंजीयन, अब आते हैं सिर्फ दर्जनभर….बेबस किसानों पर शासन-प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान

चार आरोपी पकड़ाए

टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि रात भर ऑपरेशन चलाकर आरोपियों की तलाश की गई। आरोपी शाहरूख खान उर्फ आशु, चन्द्रेश वर्मा उर्फ पप्पू, राहुल सिन्हा, आकाश साहनी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। सभी दीपक नेपाली के गुर्गे हैं। फरार आरोपियों का (Bhilai crime news) तलाश जारी है। होटल संचालक की संलिप्तता कितनी है, इसकी जांच की जा रही है।
दो लड़के आए थे

होटल हेरिटेज के संचालक हरिद्वार ने बताया कि दो लड़के आए थे। आधार कार्ड दिखाए। उसी आधार पर रखा था। उसके साथ कितने लड़के थे, यह जानकारी (Online Satta) नहीं है। दोनों सिगरेट पीने बाहर भी गए थे।
यह भी पढ़ें

भारतमाला परियोजना ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, फसलों को हो रहा भारी नुकसान…बेबस किसानों ने सरकार से लगाई गुहार

Hindi News / Bhilai / Online Satta :भोपाल से बंधक बनाकर दो युवकों को सुपेला के होटल में रखा, फिर किया जमकर मारपीट….ऐसा हुआ खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.