scriptE KYC : जल्दी करवाएं ये काम, अब सिर्फ दो दिनों का समय, फिर सरकार नहीं देगी मौका ! | 2 days reamaining in ration card ekcy last date in bhilai | Patrika News
भिलाई

E KYC : जल्दी करवाएं ये काम, अब सिर्फ दो दिनों का समय, फिर सरकार नहीं देगी मौका !

Ration card E KYC Last date : जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इस समय 4 लाख 64 हजार 500 राशन कार्ड हैं। इनमें 16 लाख 77 हजार 564 हितग्राहियों के नाम दर्ज हैं।

भिलाईAug 29, 2023 / 05:48 pm

Aakash Dwivedi

E KYC : जल्दी करवाएं ये काम, अब सिर्फ दो दिनों का समय, फिर सरकार नहीं देगी मौका !

E KYC : जल्दी करवाएं ये काम, अब सिर्फ दो दिनों का समय, फिर सरकार नहीं देगी मौका !

दुर्ग. जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इस समय 4 लाख 64 हजार 500 राशन कार्ड हैं। इनमें 16 लाख 77 हजार 564 हितग्राहियों के नाम दर्ज हैं। वन नेशन-वन राशन कार्ड के प्रावधानों के तहत अब सभी हितग्राहियों के आधार नंबर को राशन कार्ड से जोड़कर फिंगर प्रिंट के आधार पर ई-पॉस मशीन से ई-केवाईसी कराया जाना है।
यह भी पढें : Health Alert : नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, अब रोकथाम के लिए corona की तरह कंटेनमेंट जोन बनाकर किया जएगा कंट्रोल

जिले में राशन दुकानों में दुकान संचालकों के माध्यम से हितग्राहियों का आधार कार्ड नंबर और फिंगर प्रिंट लिया जा रहा है। लेकिन अब तक महज 11 लाख 8 हजार 549 हितग्राहियों का ही आधार नंबर लेकर ई-केवाईसी व सत्यापन किया जा सका है।
यह भी पढें : 2 सितंबर को रायपुर आ रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, युवा सम्मेलन में होंगे शामिल, तैयारी में जुटी कांग्रेस

तीन बार मोहलत के बाद भी अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने केवाईसी और सत्यापन नहीं कराया है। ये हितग्राही दुकान ही नहीं आ रहे हैं। आधार नंबर के साथ हितग्राहियों का फिंगर प्रिंट भी लेना है। अभी इसकी मियाद बढ़ने को लेकर कोई निर्देश नहीं है।

Hindi News/ Bhilai / E KYC : जल्दी करवाएं ये काम, अब सिर्फ दो दिनों का समय, फिर सरकार नहीं देगी मौका !

ट्रेंडिंग वीडियो