भिलाई

कोरियन डांस के चक्कर में घर से 50 हजार लेकर भागी 13 साल की बच्ची, दुर्ग पुलिस ने दिल्ली से किया रेस्क्यू

Bhilai News: कोरियन डांस बीटीएस लिडिंग ग्रुप ऐप से प्रभावित होकर 13 साल की एक बच्ची घर छोड़कर डांस सीखने के लिए बिना वीजा के कोरिया जाने के लिए निकल गई।

भिलाईJul 27, 2023 / 02:38 pm

Khyati Parihar

घर से 50 हजार लेकर भागी 13 साल की बच्ची

Chhattisgarh News: भिलाई। कोरियन डांस बीटीएस लिडिंग ग्रुप ऐप से प्रभावित होकर 13 साल की एक बच्ची घर छोड़कर डांस सीखने के लिए बिना वीजा के कोरिया जाने के लिए निकल गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने जीआरपी की मदद से मुरादाबाद में उसका रेस्क्यू किया।
बच्ची को लेने के लिए पैरेट्स और चार सदस्यीय पुलिस की टीम रवाना हो गई है। खुर्सीपार टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 24 जुलाई की शाम करीब 4 बजे 13 वर्षीय बच्ची घर से लापता हो गई। बच्ची के पैरेंट्स ने शिकायत की। पूछताछ में बताया कि बच्ची डांस की शौकीन है। उसने (Bhilai Hindi News) मोबाइल में कोरियन डांस ऐप के पॉप डाउनलोड किया है। उसी ऐप के सहारे घर पर डांस करती थी। वह 50 हजार रुपए लेकर शाम को वह घर से निकल गई। उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। मोबाइल बंद मिला। एसपी शलभ सिन्हा ने तत्काल साइबर टीम को अलर्ट किया। उसकी सर्चिंग शुरू हुई।
यह भी पढ़ें

संविदाकर्मी चुनाव से पहले हो सकते हैं नियमित ! CM बघेल इस दिन कर सकते हैं घोषणा

सहेली के मोबाइल से मिला सुराग

टीआई ने बताया कि 25 जुलाई को सुबह 9.10 बजे बच्ची ने अपने सहेली के मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज किया। पुलिस ने तत्काल मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो लोकेशन नागपुर मिली। वहां से वह दिल्ली रवाना हो गई। दिल्ली पहुंचकर उसने अपनी मां को फोन किया और (Bhilai Hindi News) बताया कि वह दिल्ली से गुवाहाटी आसाम के लिए निकली है। वह कोरिया डांस सीखने के लिए जा रही है। बच्ची की बात सुनकर उसके परिजन सकते में आ गए।
यह भी पढ़ें

CG RTE Admission : आरटीई से एडमिशन में राहत, स्कूली छात्रों को नहीं दे रहे मुफ्त में किताबें-ड्रेस….अत्यधिक खर्च से पालक परेशान

यूं चला रेस्क्यू ऑपरेशन

पुलिस ने दिल्ली में आरपीएफ से संपर्क किया गया। इधर असम जीआरपी से बात की गई। बच्ची अवध असम एक्सप्रेस से असम जा रही थी। मुरादाबाद में आरपीएफ की मदद से उसे रेस्क्यू किया। उसे चाइल्ड लाइन में रखा गया है। बच्ची से मिलने के बाद पता चलेगा कि वह (Bhilai Police) साउथ कोरिया जा रही थी या नॉर्थ कोरिया।
बच्ची घर से दिल्ली के लिए निकली थी। उसे मुरादाबाद में रेस्क्यू कर लिया गया है। बच्ची के आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। वह क्यों इस तरह से घर छोड़ कर निकली। पुलिस अपील करती है कि बच्चों के जो भी शौक है, उसे ऑनलाइन भी घर बैठे पूरा किया जा सकता है। इन सब के अलावा पढ़ाई सबसे महत्वपूर्ण है। पढ़ाई करने के बाद अपना शौक पूरा कर सकते हैं। अभी चकाचौंध के पीछे कतई न भागें। – शलभ सिन्हा, एसपी
यह भी पढ़ें

Parliament Monsoon Session : छत्तीसगढ़ की इन 12 आदिवासी जातियों की मिला ST का दर्जा, राज्यसभा में प्रस्ताव पारित

Hindi News / Bhilai / कोरियन डांस के चक्कर में घर से 50 हजार लेकर भागी 13 साल की बच्ची, दुर्ग पुलिस ने दिल्ली से किया रेस्क्यू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.