भाजपा को छोड़ सभी राजनीतिक दलों का समर्थन किसानों के बंद को कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, इनेलो, आम आदमी पार्टी, लोक इंसाफ पार्टी आदि राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है। केवल भारतीय जनता पार्टी इस बंद के खिलाफ है। हरियाणा में यूं तो भाजपा की सरकार है, लेकिन वहां भी किसान आंदोलित हैं। हरियाणा के किसान दिल्ली कूच भी कर चुके हैं लेकिन पुलिस ने रोक लिया था।
दोनों सरकारें सतर्क
दोनों सरकारें सतर्क
किसानों के भारत बंद के चलते पंजाब और हरियाणा सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस बलों की तैनाती किया गया है। प्रयास है कि वाहन न रुकें और यातायात बाधित न होष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
अमृतसर से चलने वाली सभी ट्रेनें 26 सितंबर तक रद रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से रेल एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिरोजपुर मंडल से चलने वाली 14 जोड़ी स्पेशल यात्री गाड़ियों में कुछ का रदीकरण एवं कुछ को आंशिक रूप से रद किया गया है। मालगाड़ियों का संचालन स्थिति के अनुसार किया जाएगा। उक्त फैसला डीआरएम राजेश अग्रवाल की तरफ से अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया है।
रद ट्रेनें 1. गाड़ी संख्या 02053/02054 (अमृतसर-हरिद्वार) 25 एवं 26 सितंबर को रद रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 02425/02426 (नई दिल्ली-जम्मूतवी) 24, 25 एवं 26 सितंबर को रद रहेगी। आंशिक रूप से रद ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 02903 (मुंबई सेंट्रल-अमृतसर) जो 24, 25 एवं 26 सितंबर को अमृतसर आने वाली है। उनमें 24 सितंबर को पहुंचने वाली गाड़ी लुधियाना तक ही लाई जाएगी, जबकि 25 एवं 26 सितंबर को यह गाड़ी अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 02904 जो 24, 25 एवं 26 सितंबर को अमृतसर के बदले अंबाला कैंट से चलेगी।
2. गाड़ी संख्या 02407 (न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर) जो 23 सितंबर को न्यू जलपाईगुडी से यात्रा प्रारंभ की है वह अमृतसर न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 02408 25 सितंबर को अमृतसर की बजाए अंबाला कैंट से चलेगी।
3. गाड़ी संख्या 02925 (बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर) जो 23, 24 एवं 25 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से यात्रा शुरू की है। वह अमृतसर न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 02926, 25 एवं 26 सितंबर को अमृतसर के बजाय अंबाला कैंट से चलेगी।
4. गाड़ी संख्या 02715 (हजूर साहेब नांदेड -अमृतसर) जो 23, 24 एवं 25 सितंबर को हजूर साहेब नांदेड से यात्रा शुरू की है अथवा करेगी। वह अमृतसर न जाकर पुरानी दिल्ली में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा पुरानी दिल्ली एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 02716 जो 25 एवं 26 सितंबर को अमृतसर की बजाय पुरानी दिल्ली से चलेगी।
5. गाड़ी संख्या 04673 (जयनगर-अमृतसर) जिसने 23 एवं 24 सितंबर को जयनगर से यात्रा शुरू की है। वह अमृतसर न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04674 25 सितंबर को अमृतसर की बजाय अंबाला कैंट से चलेगी |
6. गाड़ी संख्या 04649 (जयनगर-अमृतसर) जो 25 सितंबर को जयनगर से यात्रा शुरू करेगी वह अमृतसर न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04650 जो 26 सितंबर को अमृतसर की बजाय अंबाला कैंट से चलेगी |
7. गाड़ी संख्या 05933 (डिब्रूगढ़-अमृतसर) जिसने 22 सितंबर को डिब्रूगढ़ से यात्रा शुरू की है वह अमृतसर न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 03307 (धनबाद-फिरोजपुर कैंट) जिसने 22, 23 एवं 24 सितंबर को धनबाद से यात्रा शुरू की है / करेगी वह फिरोजपुर कैंट न जाकर अंबाला कैंट में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा अंबाला कैंट एवं फिरोजपुर कैंट के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 03308 जो 24, 25 एवं 26 सितंबर को फिरोजपुर कैंट के बजाय अंबाला कैंट से चलेगी |
9. गाड़ी संख्या 04653 (न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर) जो 25 सितंबर को न्यू जलपाईगुडी से यात्रा प्रारंभ करेगी वह अमृतसर न जाकर सहारनपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा सहारनपुर एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी।
10. गाड़ी संख्या 04651 (जयनगर-अमृतसर) जो 25 सितंबर को जयनगर से यात्रा शुरू करेगी वह अमृतसर न जाकर पुरानी दिल्ली में अपनी यात्रा समाप्त करेगी तथा पुरानी दिल्ली एवं अमृतसर के बीच यह आंशिक रूप से रद रहेगी। गाड़ी संख्या 04652 27 सितंबर को अमृतसर के बदले पुरानी दिल्ली से चलेगी।