भरतपुर

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बेटी के लिए रिश्ता देखने गई मां की हादसे में मौत

बेटी के लिए रिश्ता देखने गई महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामनरेश पुत्र भगवतप्रसाद (55) व उनकी पत्नी मंजूलता शर्मा पत्नी रामनरेश शर्मा (52) व उनका भाई मिक्खीराम शर्मा पुत्र भगवत प्रसाद शर्मा निवासी जवाहर नगर कॉलोनी भरतपुर शनिवार को जयपुर में बेटी की शादी के लिए लडक़ा देखने गए थे।

भरतपुरFeb 12, 2023 / 08:21 pm

Kamlesh Sharma

बेटी के लिए रिश्ता देखने गई महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामनरेश पुत्र भगवतप्रसाद (55) व उनकी पत्नी मंजूलता शर्मा पत्नी रामनरेश शर्मा (52) व उनका भाई मिक्खीराम शर्मा पुत्र भगवत प्रसाद शर्मा निवासी जवाहर नगर कॉलोनी भरतपुर शनिवार को जयपुर में बेटी की शादी के लिए लडक़ा देखने […]

भरतपुर। बेटी के लिए रिश्ता देखने गई महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामनरेश पुत्र भगवतप्रसाद (55) व उनकी पत्नी मंजूलता शर्मा पत्नी रामनरेश शर्मा (52) व उनका भाई मिक्खीराम शर्मा पुत्र भगवत प्रसाद शर्मा निवासी जवाहर नगर कॉलोनी भरतपुर शनिवार को जयपुर में बेटी की शादी के लिए लडक़ा देखने गए थे।

रिश्ते को फाइनल करने का जवाब उन्हें रविवार को देना था। शनिवार रात को वह कार से लौट रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में मलाह के राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मंजू लता शर्मा की मौत हो गई, जबकि पति रामनरेश और जेठ मिक्खीराम शर्मा को भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें

ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

यहां से हालत खराब होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। मृतका के पति रामनरेश पीएनबी में ब्रांच मैनेजर हैं। मृतका की दो पुत्री व एक पुत्र है। यह सभी अविवाहित हैं।

यह भी पढ़ें

डंपर से टकराकर कार के उड़े परखच्चे, तीन जनों की दर्दनाक मौत

Hindi News / Bharatpur / ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बेटी के लिए रिश्ता देखने गई मां की हादसे में मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.