शहीद पुलिसकर्मी की बहन की शादी, चर्चा में निमंत्रण कार्ड, आनंदपाल की गोली से शहीद हुआ था खुमाराम
क्रांति एक्सप्रेस में कई बार किया सफर,यही रखा नाम
ट्रेन में जन्मी नवजात बेटी की मां सुनीता ने बताया कि उसके पति ने छठवीं बेटी का नाम क्रांति रखा है। पिता ने बताया कि उन्होंने कई बार क्रांति एक्सप्रेस में सफर किया है। इसलिए बेटी का नाम भी क्रांति रखा है। जबकि मां बेटी का नाम हसीना रखना चाहा रही थी। पिता ने बताया कि मजदूरी के लिए वह अक्सर गुजरात जाता है। इसके चलते वह यूपी से क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से ही परिवार के साथ जाता है।
राजस्थान में यहां पारा 1 डिग्री पर पहुंचा, पत्तियों पर जमी बर्फ की हल्की परत
अस्पताल के बाहर लगाई मदद की गुहार
अस्पताल के बाहर बैठे संजय ने बताया कि पहले उसके चार पुत्रियां हैं, जिनकी आयु 6 साल से अधिक नहीं है। एक पुत्र है, जिसकी आयु 4 साल है। उसने दूसरा पुत्र होने की चाहत रखी थी। मगर पुत्री ने जन्म दिया। अब उसके पास खाने पीने का कोई इन्तजाम नहीं है। ऐसे में भामाशाहों ने उसे दोनो समय के खाने पीने की व्यवस्था कर दी है। अब उसने लोगो से गुहार लगाई है कि भीषण सर्दी कै दौर में बच्चो पर भी पर्याप्त कपड़े नहीं है और बिस्तर, रजाई की व्यवस्था नहीं होने से उसे व उसके पांच बच्चों को अब अस्पताल में ही रात निकालनी पड़ेगी।