भरतपुर

हृदय विदारक…सड़क पर मां ने तोड़ा दम, चीख भी नहीं सका बेटा

सरकारी अनदेखी अब लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सभा में केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सड़कों में हुए गड्ढों की बदौलत गले में बंधा पट्टा बंधने की बात कही।

भरतपुरSep 27, 2022 / 06:12 pm

Kamlesh Sharma

सरकारी अनदेखी अब लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सभा में केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सड़कों में हुए गड्ढों की बदौलत गले में बंधा पट्टा बंधने की बात कही।

भरतपुर। सरकारी अनदेखी अब लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सभा में केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सड़कों में हुए गड्ढों की बदौलत गले में बंधा पट्टा बंधने की बात कही। इसके बाद भी सड़कों के हाल में सुधार नहीं हुआ। इसी अनदेखी के चलते सोमवार को एक मां की जिंदगी बेटे के सामने गड्ढे में समा गई। हर दिन यह गड्ढे लोगों को दर्द दे रहे हैं, लेकिन सरकार है कि सुनने का नाम नहीं ले रही।

मोती झील पर बने विद्युत निगम के क्वार्टर में रहने वाली विद्युत निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भूदेई (60) पत्नी रामकिशन सोमवार को अपने बेटे विजयपाल चौधरी के साथ बाइक से फसल खराबे के मुआवजे का आवेदन भरने के लिए अपने गांव दौपुरा गई थी। मां-बेटे आवेदन करने के बाद बाइक से लौट रहे थे। शहर में अनोखी होटल से आगे पेट्रोल पंप के समीप सड़क में बने गड्ढे को बचाने के चक्कर में विजयपाल की बाइक गड्ढे में चली गई। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी उसकी मां उछल पड़ी। गड्ढे से उछलते ही भूदेई सड़क पर गिर गई। इसी दौरान यहां से तेज गति से निकल रही कार ने उसे रौंद दिया। इससे भूदेई की मौके पर ही मौत हो गई। विजयपाल भी विद्युत निगम में कार्यरत है।

यह भी पढ़ें

पति कुल्हाड़ी से वारकर सो गया, रातभर घर में पड़ा रहा पत्नी का शव

रोज होती हैं शिकायत, फिर भी नहीं सुनवाई
शहर से लेकर गांवों तक की सड़कों के हाल बुरे हैं। हर रोज गड्ढों के चलते लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। साथ ही कई लोग कमर दर्द एवं गर्दन आदि के दर्द से परेशान हो रहे हैं, लेकिन इनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। आलम यह है कि हर रोज इसको लेकर लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। हर आम और खास इससे परेशान हैं। इसको लेकर नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना भी सड़कों के खराब हाल को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जिलेभर की सड़कों के हाल में कोई सुधार नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें

अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, 8 हजार से अधिक लोगों के लाइसेंस सस्पेंड

Hindi News / Bharatpur / हृदय विदारक…सड़क पर मां ने तोड़ा दम, चीख भी नहीं सका बेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.