scriptब्रजवासी पर्वतों को खनन मुक्त कराने की लेंगे सामूहिक प्रतीज्ञा | Will take collective pledge to free the mountains from mining | Patrika News
भरतपुर

ब्रजवासी पर्वतों को खनन मुक्त कराने की लेंगे सामूहिक प्रतीज्ञा

आदिबद्री और कंकाचल पर्वत पर हो रहे खनन के विरोध में गांव पसोपा में जारी धरने के 226 दिन रविवार को 21वे दिन बृषभान शरण बाबा, परशुराम बाबा, बंगाली बाबा, रघुनाथ दास बाबा एवं चन्नी भगत क्रमिक अनशन पर बैठे।

भरतपुरAug 29, 2021 / 10:03 pm

rohit sharma

ब्रजवासी पर्वतों को खनन मुक्त कराने की लेंगे सामूहिक प्रतीज्ञा

ब्रजवासी पर्वतों को खनन मुक्त कराने की लेंगे सामूहिक प्रतीज्ञा

भरतपुर. आदिबद्री और कंकाचल पर्वत पर हो रहे खनन के विरोध में गांव पसोपा में जारी धरने के 226 दिन रविवार को 21वे दिन बृषभान शरण बाबा, परशुराम बाबा, बंगाली बाबा, रघुनाथ दास बाबा एवं चन्नी भगत क्रमिक अनशन पर बैठे। साधु-संतों ने आंदोलन के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत रविवार को डीग क्षेत्र के बडेसरा, नरैना, मबई, पांन्होरी आदि गांवों में जाकर संपर्क कर लोगों को सदस्यता दिलाई। गांव बरौली डहर में संरक्षण समिति के संरक्षक गोपी गुर्जर के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया। यहां लोगों को ब्रजभूमि, ब्रज की पौराणिक संपदा, पर्वतों और संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। पृर्व विधायक गुर्जर ने ब्रज के हर वर्ग के लोगों से जब तक ब्रज की पौराणिक संपदा एवं ब्रज के दोनों आराध्य पर्वत पूर्ण तरह सुरक्षित नहीं हो जाते हैं तब तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का बहिष्कार कर अपना विरोध प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री व उनके सचिवों से निर्णायक बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन यदि शीघ्र ही बैठक संपन्न होकर दोनों पर्वतों के संरक्षण का मार्ग प्रशस्त नहीं होता है तो आंदोलन को उग्र करने के साथ-साथ एक व्यापक असहयोग आंदोलन भी चलाया जाएगा। पूर्व विधायक मोतीलाल ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया। मान मंदिर के कार्यकर्ताओं की टोली ने वृंदावन व गोकुल के निकटवर्ती गांवों में जनसंपर्क किया।
मारपीट के दो अलग-अलग मामले दर्ज


नदबई. थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी युवक द्वारा गांव के ही नामजद लोगों के खिलाफ रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने तथा खेत में ट्रेक्टर को नहीं जाने देने का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी मोरध्वज पुत्र सुक्काराम मीणा ने गांव के ही बनय सिंह पुत्र चिरंजी, दीपक, शुभम पुत्र बनयसिंह के खिलाफ रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने एवं ट्रेक्टर को खेत में नहीं ले जाने देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इसी प्रकार गांव बहरामदा निवासी राजवीर पुत्र मुंशी जाट ने गांव के ही दरबसिंहए मानसिंह पुत्र भगवत चंद्र शेखर, अभिषेक पुत्र मानसिंह, हरवेन्द्र पुत्र दरबसिंह जाट वगैराह 8-10 लोगों के खिलाफ एक राय होकर मारपीट करने व पत्नी की नाक की बाली को चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है।

Hindi News/ Bharatpur / ब्रजवासी पर्वतों को खनन मुक्त कराने की लेंगे सामूहिक प्रतीज्ञा

ट्रेंडिंग वीडियो