scriptGangster Kuldeep Jaghina: कौन है गैंगस्टर कुलदीप जघीना, जिसे रोडवेज बस से कोर्ट ले जाते समय बदमाशों ने मार डाला | Who Is Gangster Kuldeep Jaghina Kon hai | Patrika News
भरतपुर

Gangster Kuldeep Jaghina: कौन है गैंगस्टर कुलदीप जघीना, जिसे रोडवेज बस से कोर्ट ले जाते समय बदमाशों ने मार डाला

Gangster Kuldeep Jaghina: जयपुर से भरतपुर कोर्ट में रोडवेज बस से पेशी पर लाए जा रहे अपराधी कुलदीप जघीना को बुधवार दोपहर बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। घटना आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आमोली टोल प्लाजा की है।

भरतपुरJul 12, 2023 / 02:35 pm

Meghshyam Parashar

kuldeep_jaghina.jpg

Gangster Kuldeep Jaghina: जयपुर से भरतपुर कोर्ट में रोडवेज बस से पेशी पर लाए जा रहे अपराधी कुलदीप जघीना को बुधवार दोपहर बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। घटना आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आमोली टोल प्लाजा की है। जहां चालक ने रोडवेज बस को टोल देने के लिए टोल प्लाजा की खिड़की पर रोका था, बस के थोड़ा सा आगे बढ़ते ही एक बाइक व एक स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बदमाश पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से बस यात्रियों के अलावा अन्य वाहन चालकों में भी हड़कंप मच गया। चालक वाहनों को छोडकऱ भाग गए। खुद बस को एस्कॉर्ट कर रहे पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते कि बदमाश आसानी से भागने में सफल हो गए।

यह भी देखें : जयपुर से भरतपुर पेशी पर आ रहे हार्डकोर अपराधी कुलदीप जघीना को गोलियों से भूना

कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड में बुधवार को जयपुर जेल में बंद सभी आरोपियों को भरतपुर न्यायालय में पेश होना था, वैसे अक्सर पुलिस की ओर से जयपुर से ही बदमाशों को पुलिस वैन से लाया जाता था, लेकिन संख्या कम होने से दोनों को रोडवेज बस से पुलिसकर्मी ला रहे थे। जहां रोडवेज बस चालक ने टोल प्लाजा पर रसीद कटवाने के लिए बस को रोका तो निकलते ही एक बाइक व स्कार्पियो सवार बदमाशों ने मिर्च झोंकने के बाद फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अपराधी कुलदीप जघीना की मौके पर ही मौत हो गई।

कौन है कुलदीप जघीना
भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना की 4 सितम्बर 2022 की रात को जघीना गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मुख्य आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जघीना को 11 सितंबर को पुलिस ने गोवा जाते समय धर दबोचा। कुलदीप के साथ अन्य चार जनों को भी गिरफ्तार किया था। कुलदीप जघीना एवं कृपाल जघीना में वर्चस्त की लड़ाई थी। काली की बगीची पर जमीन को लेकर दोनों में ठन गई थी। इस पर कुलदीप सहित अन्य आरोपियों ने कृपाल पर घर जाते समय गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उस समय बदमाश को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था।

पुलिस की बड़ी चूक…इसलिए
सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले कुछ समय से लगातार शहर में अपराध की वारदात बढ़ रही है। गैंगवार की वारदातों से इंकार ही नहीं किया जा सकता है, लेकिन हकीकत यह है कि कमजोर पुलिसिंग का फायदा बदमाशों को मिल रहा है। यही कारण है कि अक्सर शहर में गैंगवार की घटनाएं हो रही है। जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कभी बदमाश के पैर में चोट लगने पर उसे सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटी जाती है तो कभी छिटपुट घटनाओं पर कार्रवाई का दम दिखाकर अपराध रोकथाम का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि भरतपुर पुलिस की कमजोर पुलिसिंग जिले के चार मंत्री व तीन विधायकों से भी छिपी नहीं है।

https://youtu.be/tW-BGbLqpn0

Hindi News / Bharatpur / Gangster Kuldeep Jaghina: कौन है गैंगस्टर कुलदीप जघीना, जिसे रोडवेज बस से कोर्ट ले जाते समय बदमाशों ने मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.