जानकारी के अनुसार कस्बे में योगेश तिवारी की दुकान में पीएनबी की एटीएम मशीन लगी है। बताया जा रहा है कि करीब चार से पांच पहले मशीन में से नकदी निकालने के लिए बदमाशों ने उससे छेड़छाड़ की। लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस दौरान एटीएम बंद हो गया। लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया। मंगलवार को बैंक के आईटी शाखा से इंजीनियर यहां पहुंचे और मशीन की जांच की। जिसमें अंदर एक लोहे की पत्ती चाबीनुमा उपकरण फंसा मिला। जिसके अगले हिस्से में कुछ चिपकने वाला पदार्थ लगा था। अंदेशा है कि लोहे की पत्ती के जरिए मशीन में से नोट निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन पत्ती मशीन में फंसने से बदमाशा छोड?र निकल गए। इससे मशीन बंद हो गई। इंजीनियर के पहुंचने पर मशीन खोलने पर घटना की जानकारी हुई। उधरए बैंक के प्रबंधक पीएल मीणा ने बताया कि छेड़छाड़ करने की जानकारी मिली है। अभी जानकारी कर रहे हैं।
बैंक में घुसे चोर, तिजारी नही कटने पर डीवीआर उखाड़ ले गए भरतपुर. बयाना क्षेत्र में वीरमपुरा की बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अज्ञात जनों ने दो दिन अवकाश के दौरान शाखा की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुस गए। यहां ग्राइन्डर से तिजोरी को काटने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। अज्ञात जने बाद में बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, फिंगर रीडर मशीन को उखाड़ कर ले गए। वारदात की जानकारी सोमवार सुबह शाखा खुलने पर हुई। जिस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम बुलाकर छानबीन लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। उधर, शाखा प्रबन्धक बलराज जाटव पुत्र लालसिंह निवासी भरतपुर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।