भरतपुर

पशुओं को निकालने के प्रयास में नदी में डूबे दो युवक, हुई मौत

उच्चैन थाना क्षेत्र के सेवला हेड के पास गंभीर नदी किनारे गुरुवार को युवक पशु चरा रहे थे। इस बीच पशु पानी में चले गए, जिस पर युवकों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया।

भरतपुरAug 12, 2021 / 10:42 pm

rohit sharma

पशुओं को निकालने के प्रयास में नदी में डूबे दो युवक, हुई मौत

भरतपुर. उच्चैन थाना क्षेत्र के सेवला हेड के पास गंभीर नदी किनारे गुरुवार को युवक पशु चरा रहे थे। इस बीच पशु पानी में चले गए, जिस पर युवकों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया। जिसमें एक युवक नदी के बहाब क्षेत्र में गड्ढे में फंस गया। उसे बचाने के लिए दूसरा युवक गया लेकिन दोनों पानी के बहाव में बह गए। दूसरे युवकों ने शोर मचाया जिस पर जिस पर एक ढाबा संचालक ने नदी में कूद उन्हें बचाया। पहले एक युवक और फिर दूसरे को बाहर निकाल लिया लेकिन दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
ग्रामीण लोकेन्द्रसिह ने बताया कि रुदावल थाने के गांव कंजौली निवासी चार युवक सेवला हेड के पास गंभीर नदी के किनारे पशुओं को चराने गए थे। पशु अचानक गंभीर नदी में चले गए। जिस पर अंसू (18) पुत्र भूरा कुशवाह पशुओं को नदी से बाहर निकालने के प्रयास में गड्ढे में चला गया। उसे बचाने के लिए अरूण उर्फ छग्गा ठाकुर (18) ने नदी में छलांग लगा दी। लेकिन वह भी नदी के बहाव में बह गया। पास में पशु चरा रहे दो युवकों ने शोर मचाया। जिस पर एक ढाबा संचानक पहुंचा और दोनों को बचाने का प्रयास किया। जिस पर अंसू को बेहोसी की हालात में बाहर निकाला और आरबीएम अस्पताल ले गए। लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर, ग्रामीणों ने गंभीर नदी में दूसरे युवक अरूण की तलाश की। दो घंटे की मशक्कत के बाद वह सेवला हेड की सपाट के पास मृत हाल में एक खाई में मिला। मृतक के शव को पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण गांव ले गए। उधर, पुलिस ने रूदावल पुलिस को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर उच्चैन सीएचसी पर लाई। वहीं अंसू का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
जानलेवा हमले के मामले में आरोपी


भरतपुर. सेवर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गांव महुआ सिनपिनी थाना सेवर निवासी रविन्द्र पुत्र तारासिंह जाट ने गत 14 मई को गांव के ही निवासी धर्मेन्द्र उर्फ कलूटी पुत्र हुब्बासिंह जाट बगैराह 2 जनों के विरूद्ध एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर कुल्हडी, सरिया से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण की जांच करते हुए मामले में नामजद आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कलूटी पुत्र हुब्बासिंह जाट निवासी महुआ थाना सेवर को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Bharatpur / पशुओं को निकालने के प्रयास में नदी में डूबे दो युवक, हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.