भरतपुर

राजस्थान में 20 रुपए के चक्कर में दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष में कई लोग घायल

राजस्थान में रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़े की खबरें तो अक्सर सामने आती रहती है। लेकिन, डीग जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

भरतपुरJan 02, 2025 / 01:29 pm

Anil Prajapat

कामां। राजस्थान में रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़े की खबरें तो अक्सर सामने आती रहती है। लेकिन, डीग जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कामां थाना क्षेत्र के बिलौंद गांव में 20 रुपए के लेनदेन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया।
बुधवार को पहले दो पक्षों में मात्र 20 रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। फिर कुछ ही देर में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए।

एक घायल को कामां के राजकीय अस्पताल से भरतपुर आरबीएम अस्पताल रैफर किया गया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी गई।

दो पक्षों के बीच हुआ झगड़ा

मिली जानकारी के अनुसार कामां थाने के गांव बिलौंद निवासी हंसो पुत्र तेजराम जाटव व दौल पुत्र झक्कड़ जाटव के परिवार के दो युवकों के बीच 20 रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दो पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

मारपीट में कई लोग हुए घायल

झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। जिनको कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हिमांशू उर्फ जुगल को भरतपुर रैफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में Double Murder, महिला और युवक को उतारा मौत के घाट, खौफनाक वारदात के बाद पति फरार

संबंधित विषय:

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान में 20 रुपए के चक्कर में दो पक्षों में खूब चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष में कई लोग घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.