एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने यह सफलता हासिल की। अति. पुलिस अधीक्षक सतीश यादव और डीएसपी पंकज यादव के निर्देशन में कोतवाली थाना और डीएसटी टीम ने ट्रैक्टर चोरी के इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की।
जेल में बैठकर भी अपराधों को अंजाम दे रहा गिरोह का सरगना
गिरोह का सरगना सुरेश गुर्जर जेल में रहकर भी अपने साथियों के जरिए संगठित अपराधों को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ हत्या, चोरी और अन्य संगीन अपराधों के 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में मन्षो उर्फ मनसुख, अमित, बलराम उर्फ कल्ला और बिन्देश शामिल हैं।आरोपी मनसुख पर 9 मुकदमे दर्ज
गिरफ्तार आरोपी मन्षो उर्फ मनसुख पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत 9 मुकदमे, जबकि अमित पर चोरी के 3 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में गिरोह के अन्य अपराधों का खुलासा होने की संभावना है। यह भी पढ़ें