पुलिस के अनुसार जया गांव निवासी सुगड़ सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरे दो बेटे रोहन (8), कान्हा (12) और छोटे भाई मुकुट सिंह का बेटा नवजीत (10) घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान पंकज पुत्र रघुनंदन जाट ने बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रिपोर्ट में कहा है कि तीनों बच्चों को गंभीर हालत में परिजन कुम्हेर हॉस्पिटल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें आरबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। इलाज के दौरान रोहन की मौत हो गई।
रिपोर्ट में सुगड़ सिंह जाटव ने आरोप लगाया है कि बच्चों को रंजिश के चलते कुचला गया है। इससे पहले 25 सितंबर को सुबह मेरा छोटा भाई संजय जंगल जा रहा था। यहां वह पंकज के चाचा राजेंद्र सिंह के घर के सामने से गुजरा तो वे उसे गालियां देने लगा। संजय ने टोका तो वह उसे पीटने लगा। इस दौरान राजेंद्र के अन्य परिजन भी आ गए और उसके साथ मारपीट की। उन्होंने धमकी दी थी कि इन्हें ट्रैक्टर से कुचलना पड़ेगा।
रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि आरोपी पक्ष 2 साल से रंजिश पाले हुए हैं। पहले हमारे प्लॉट पर आकर झोंपड़ी तोड़ दी थी। थाने में शिकायत करने गए, लेकिन रिपोर्ट नहीं ली गई। मामले को लेकर परिजनों ने हंगामा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
मां का आरोप, खेलते बच्चों पर चढ़ाया ट्रैक्टर
रोहन की मां राधा ने कहा कि बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान आरोपी ट्रैक्टर लेकर आया और बच्चों पर चढ़ा दिया। इस दौरान घर का दरवाजा भी टूट गया। ट्रैक्टर को पंकज चला रहा था। रोहन चौथी कक्षा में पढ़ता था। उसका बड़ा भाई कान्हा घायल है। वहीं एक छोटी बहन राखी (6) है, जो पहली क्लास में पढ़ती है।
बच्चा दीवार से सटा तो रौंद दिया
पिता सुगड़ सिंह ने बताया कि बच्चे घर के बाहर 2 फीट ऊंचे चबूतरे पर खेल रहे थे। पंकज ने बच्चों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। एक बच्चा नवजीत बेहोश हो गया, जबकि दूसरे कान्हा के पैर पर गंभीर चोट लगी है। वहीं तीसरा रोहन दीवार से सट गया तो चालक ने बच्चे पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और भाग गया।