भरतपुर. सारस चौराहे के पास सोमवार दोपहर आवारा गायों को बचाने के चक्कर में पर्यटक बस चालक के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही डग्गेमार जीप जा भिड़ी।हादसे में जीप सवार दो महिला सहित चार सवारी घायल हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हादसे में बस सवार पर्यटकों को कोई चोट नहीं पहुंची है।हैड कांस्टेबल शिवलाल ने बताया कि आगरा से जयपुर की तरफ एक पर्यटक बस जा रही थी। घना और सारस चौराहे के बीच हाई-वे पर आई आवारा गायों को बचाने के चक्कर में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस बीच पीछे से आ रही डग्गेमार जीप का चालक संतुलन नहीं लग पाया और बस से जा भिड़ा। हादसे में जीप में चार-पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। यहां गंगादेई (55) पत्नी बच्चू सिंह निवासी त्योहारी थाना फतेहपुर सीकरी व नौरंग (35 ) पत्नी जमुना निवासी तेहरा को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि अन्य को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हादसे में पर्यटक बस व जीप को नुकसान पहुंचा है।