मर्ज करने से भरतपुर की यूनिट को मिलेगा फायदा -डेढ़ साल से नेशनल एनसीएलटी कोर्ट में प्रक्रिया चल रही थी। कोर्ट ने एक अक्टूबर को निर्णय दिया है। सिमको को टीटागढ़ में मर्ज कर दिया है। भरतपुर की फैक्ट्री टीटागढ़ की यूनिट होगी। पहले इसकी वैल्यू माइनस 30 प्रतिशत थी, लेकिन अब 700 से 800 करोड़ रुपए हो जाएगी। टर्न ओवर कम था, बड़े टेंडर में भाग नहीं ले पा रहे थे। अब बड़े टेंडरों में भाग ले सकेगी। डिफेंस आदि के टेंडर अप्लाई करेंगे। ट्रेक्टर यूनिट भी दुबारा शुरू करेंगे। ट्रेड लाइसेंस जिला परिवहन अधिकारी के पास से ले लिया है। विलय होने से भरतपुर की यूनिट को फायदा होगा। बड़े ऑर्डर मिल सकेंगे। जुलाई में ही राज्य सरकार को लिख दिया था कि मर्ज करना क्यों जरूरी है।
मामराज चौधरी
डायरेक्टर, सिमको वैगन फैक्ट्री
डायरेक्टर, सिमको वैगन फैक्ट्री